नई दिल्ली : अफ्रीक्री देश बोत्सवाना में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा खोजा गया है. इसकी कीमत करीब 335 करोड़ रु. बताई जा रही है. दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कलिनन है. इसकी खोज करीब सौ साल पहले हुई थी. कलिनन इस समय ब्रिटिश रॉयल परिवार के पास है. इसकी खोज 1905 में द. अफ्रीका की एक खान में हुई थी. यह 3106 कैरेट का है.
बोत्सवाना में लुकारा डायमंड कंपनी ने दूसरे सबसे बड़े हीरे को खोजा है. इसका वजन 2492 कैरेट है. जैसे ही यह खबर सामने आई, कंपनी के शेयर की कीमत में 40 फीसदे तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने बताया है कि वह इस हीरे को नया नाम देगा. अभी तक कंपनी ने इस हीरे का कोई नाम नहीं दिया है.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इसे बोत्सवाना के करोवी खान से प्राप्त किया गया है. इस हीरे का साइज एक कोल्डड्रिंक केन के बराबर है. इसकी खोज नई तकनीक से की गई है. नई तकनीक में एक्स रे ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है.