वाशिंगटन : रूस की ओर से उपग्रह रोधी परमाणु क्षमता विकसित करने की खबरों के बीच अमेरिका ने इसपर चिंता व्यक्त की है. व्हाइट हाउस ने कहा कि रूस की ओर से उपग्रह रोधी परमाणु क्षमता विकसित करने की जानकारी परेशान करने वाली है. हालांकि, फिलहाल इससे किसी देश की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि जानकारी के मुताबिक इसे अभी तक किसी उद्देश्य के लिए तैनात नहीं किया गया है.
व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी वाशिंगटन में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रूस ने जिस उपग्रह रोधी परमाणु क्षमता का विकास किया है फिलहाल वह सक्रिय नहीं है. लेकिन, हम ऐसे हथियार के बारे में बात नहीं कर रहे हैं जिसका उपयोग महज मनुष्यों पर हमला करने या पृथ्वी पर भौतिक विनाश का कारण बनने के लिए किया जा सकता है. उन्होंने कहा, हम इस रूसी गतिविधि पर करीब से नजर रख रहे हैं. हम इसे बहुत गंभीरता से देखते रहेंगे.
किर्बी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने इस मामले के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने कहा कि बाइडेन पूरे घटनाक्रम पर नियमित जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कुछ प्रारंभिक कार्रवाइयां भी की है जिसमें कांग्रेस के नेताओं को अतिरिक्त ब्रीफिंग, रूस के साथ सीधे राजनयिक जुड़ाव के साथ-साथ उन देशों के साथ बातचीत भी शामिल है जो हमारे सहयोगी है या जिनके हित इस घटनाक्रम से प्रभावित हो रहे हैं.
किर्बी ने इस बारे में तब बात की है जब एक दिन पहले अमेरिका के हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष माइक टर्नर ने बाइडेन से उन खतरों का विवरण सार्वजिनिक करने का आग्रह किया जो रूस की इस क्षमता से जुड़े हैं. उन्होंने कहा स्थानीय समय के अनुसार, बुधवार को कहा था कि मैं अनुरोध कर रहा हूं कि राष्ट्रपति बाइडेन इस (रूस की ओर से उपग्रह रोधी परमाणु क्षमता विकसित करने से उत्पन्न हुए) खतरे से संबंधित सभी जानकारी को सार्वजनिक करें ताकि कांग्रेस, प्रशासन और हमारे सहयोगी इस खतरे का जवाब देने के लिए आवश्यक कार्यों पर खुलकर चर्चा कर सकें.