दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मॉस्को में पुतिन से मिले राजनाथ सिंह, कहा- भारत-रूस की दोस्ती समुद्र से भी गहरी - RAJNATH SINGH MOSCOW VISIT

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं.

RAJNATH SINGH MEETING WITH RUSSIAN PRESIDENT VLADIMIR PUTIN IN MOSCOW
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की (X / @rajnathsingh)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2024, 11:00 PM IST

Updated : Dec 11, 2024, 8:33 AM IST

मॉस्को/ नई दिल्ली: रूस की यात्रा पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों पर चर्चा की. बैठक में राजनाथ ने कहा कि भारत-रूस की दोस्ती 'सबसे ऊंचे पर्वत से भी ऊंची और सबसे गहरे महासागर से भी गहरी है'.

भारत की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि भारत-रूस के बीच साझेदारी में अपार संभावनाएं हैं और संयुक्त प्रयास बड़े परिणामों का मार्ग प्रशस्त करेंगे.

राजनाथ ने मॉस्को में रूसी रक्षा मंत्री एंड्री बेलौसोव (Andrey Belousov) के साथ सैन्य और सैन्य सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग के 21वें सत्र की सह-अध्यक्षता भी की.

रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि सिंह ने पुतिन को बताया कि भारत हमेशा अपने रूसी मित्रों के साथ खड़ा रहा है और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेगा.

रक्षा मंत्री सिंह ने राष्ट्रपति पुतिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं. रक्षा मंत्री ने 'एक्स' पर कहा कि मॉस्को के क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलकर खुशी हुई.

राजनाथ सिंह रविवार को रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए थे. उनकी यह यात्रा पीएम मोदी की मॉस्को यात्रा और पुतिन के साथ शिखर वार्ता के पांच महीने बाद हुई है. शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों पक्षों ने भारत-रूस रक्षा और सैन्य संबंधों को और आगे बढ़ाने की कसम खाई थी.

बेलौसोव के साथ वार्ता के दौरान राजनाथ ने भारत को सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली एस-400 ट्रायम्फ ( S-400 Triumf ) की दो शेष इकाइयों की आपूर्ति में तेजी लाने पर जोर दिया. साथ ही विभिन्न सैन्य हार्डवेयर के संयुक्त उत्पादन में रूसी रक्षा कंपनियों के लिए भारत में नए अवसरों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि भारत-रूस संबंध बहुत मजबूत हैं और एक विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की जिम्मेदारियों को पूरा किया है.

यह भी पढ़ें-रूस निर्मित आईएनएस तुशिल भारतीय नौसेना में शामिल

Last Updated : Dec 11, 2024, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details