दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अजरबैजान प्लेन क्रैश के लिए पुतिन ने माफी मांगी - AZERBAIJAN PLANE CRASH

अजरबैजान एयरलाइंस के विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने माफी मांगी है.

Russian President Vladimir Putin and the crashed plane
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व दुर्घटनाग्रस्त विमान (IANS AP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2024, 7:37 PM IST

Updated : Dec 28, 2024, 7:54 PM IST

मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान एयरलाइंस के विमान हादसे के लिए माफी मांगी है. हादसे में 38 लोग मारे गए थे.

विमान बुधवार को अजरबैजान की राजधानी बाकू से ग्रोजनी के लिए उड़ान भर रहा था, जो रूसी गणराज्य चेचन्या की क्षेत्रीय राजधानी है. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान का मार्ग बदल दिया गया, वहीं विमान जब कजाकिस्तान की ओर मुड़ा और उतरने की कोशिश कर रहा था, उसी समय वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई थी और 29 लोग घायल गए थे.

पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से शनिवार को प्लेन हादसे के लिए माफी मांगी है. वहीं शनिवार को एक आधिकारिक बयान में रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ ने कहा कि बुधवार को यूक्रेनी ड्रोन हमले के कारण ग्रोजनी के निकट वायु रक्षा प्रणालियों ने गोलीबारी की. हालांकि यह कहने से परहेज किया कि इन्हीं में से एक प्लेन से टकराया.

इससे पहले शुक्रवार को, एक अमेरिकी अधिकारी और एक अज़रबैजानी मंत्री ने दुर्घटना के लिए बाहरी हथियार को जिम्मेदार ठहराया था. बता दें कि यूक्रेन ने हादसे के फौरन बाद रूस के खिलाफ आवाज उठाई थी. साथ ही यूक्रेन सरकार के कई नेता इस मांग दोहरा रहे हैं कि रूस को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. दूसरी तरफ रूस ने पहले किसी भी तरह की अटकलबाजी को लेकर चेतावनी दी थी, लेकिन राष्ट्रपति पुतिन की माफी ने शुरू में लगाए गए आरोपों के साथ अजरबैजान एयरलाइंस के द्वारा दिए गए बयान में किए गए दावों की पुष्टि कर दी है.

ये भी पढ़ें- यात्रियों को ले जा रहा विमान कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, लगभग 40 की मौत

Last Updated : Dec 28, 2024, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details