कोपेनहेगन:इजराइल पर ईरान के हमले के बाद डेनमार्क स्थित इजराइली दूतावास के पास हमले की खबर है. इसको लेकर डेनमार्क की पुलिस ने बुधवार को कहा कि वे कोपेनहेगन के उत्तरी बाहरी इलाके में इजराइल के दूतावास के आसपास दो विस्फोट हुए, जिनकी जांच की जा रही हैं.
कोपेनहेगन पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, " हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ है और हम घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "इलाके में स्थित इजराइली दूतावास से संभावित संबंध की जांच की जा रही हैय"
टैब्लॉयड बीटी की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ताओं को सबूतों की तलाशी के लिए कवरऑल सूट पहने देखा गया. पुलिस ने कहा कि वे जल्द ही जांच को लेकर अपडेट देंगे.