दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

डेनमार्क में इजराइली दूतावास के पास विस्फोट, पुलिस ने शुरू की जांच - Denmark - DENMARK

Attack On Israeli Embassy: इजराइल पर ईरान के हमले के बाद डेनमार्क स्थित इजराइली दूतावास पर हमला हुआ है. फिलहाल पुलिस हमले की जांच कर रही है.हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ है.

डेनमार्क में इजराइली दूतावास के पास विस्फोट
डेनमार्क में इजराइली दूतावास के पास विस्फोट (सांकेतिक तस्वीर)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2024, 12:52 PM IST

कोपेनहेगन:इजराइल पर ईरान के हमले के बाद डेनमार्क स्थित इजराइली दूतावास के पास हमले की खबर है. इसको लेकर डेनमार्क की पुलिस ने बुधवार को कहा कि वे कोपेनहेगन के उत्तरी बाहरी इलाके में इजराइल के दूतावास के आसपास दो विस्फोट हुए, जिनकी जांच की जा रही हैं.

कोपेनहेगन पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, " हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ है और हम घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "इलाके में स्थित इजराइली दूतावास से संभावित संबंध की जांच की जा रही हैय"

टैब्लॉयड बीटी की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ताओं को सबूतों की तलाशी के लिए कवरऑल सूट पहने देखा गया. पुलिस ने कहा कि वे जल्द ही जांच को लेकर अपडेट देंगे.

ईरान ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं
बता दें कि इजराइल के दूतावास के पास यह हमसे ऐसे समय में हुए हैं, जब पश्चिम एशिया में तनाव के बीच ईरान ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं. इजराइली अधिकारियों ने जानकारी दी कि हमले में करीब 181 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागी गई थीं.

एक फिलिस्तीनी नागरिक की मौत
वहीं, आईडीएफ ने भी बयान देते हुए कहा कि उसने कई मिसाइलों को नष्ट कर दिया है, लेकिन हमले में वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी नागरिक की मौत हो गई है और 2 इजराइली भी घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें- इजराइल, हिजबुल्लाह और ईरान क्यों लड़ रहे हैं? जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details