दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंचे, ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत - PM MODI TOUR

पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा पर निकले हैं. यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंचे जहां उन्हें 'अबुजा शहर की चाबी' भेंट की गई.

PM Modi three nation tour reached abuja Nigeria
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाइजीरिया में स्वागत किया गया (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2024, 8:25 AM IST

Updated : Nov 17, 2024, 8:45 AM IST

अबुजा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया के अबुजा शहर पहुंचे. प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी के नाइजीरिया की राजधानी अबुजा पहुंचने पर मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

एजेनवो वाइक ने नाइजीरियाई लोगों द्वारा प्रधानमंत्री को भरोसे और सम्मान का प्रतीक के रूप में पीएम मोदी को अबुजा शहर की चाबी भेंट की. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी दोनों देशों के संबंधों को मधुर बनाने के लिए द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के लिए अपनी यात्रा के उद्देश्य पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'थोड़ी देर पहले नाइजीरिया पहुंचा हूं. गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभारी हूं. मेरी कामना है कि यह यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय मित्रता को और मजबूत बनाए.' नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू ने भी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया.

टीनूबू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं पीएम मोदी का नाइजीरिया की उनकी पहली यात्रा पर स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं. 2007 के बाद से किसी भारतीय पीएम की हमारे देश की पहली यात्रा भी है. द्विपक्षीय चर्चा कर दोनों देश महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे.'

पीएम मोदी के आगमन पर प्रवासी भारतीयों में उत्साह का माहौल था. प्रवासी भारतीयों में से कई लोग भारतीय झंडे थामे हुए थे और उत्साह के साथ 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे.

बता दें कि पीएम मोदी 17 नवंबर से 21 नवंबर तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की तीन देशों की यात्रा पर हैं. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर नाइजीरिया में अपने पहले पड़ाव का संकेत देते हुए एक बयान जारी किया, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना है.

पीएम मोदी का 18 से 19 नवंबर के बीच ब्राजील में होने वाले 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने का कार्यक्रम है. ट्रोइका सदस्य के रूप में भारत एजेंडा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. पीएम मोदी का आखिरी गंतव्य गुयाना है. वे वहां पांच दशकों से अधिक समय में देश का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में इतिहास बनाएंगे. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी गुयाना की संसद को संबोधित करेंगे और 185 साल पहले गुयाना में प्रवास करने वाले भारतीय प्रवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

ये भी पढ़ें-गुयाना जाएंगे पीएम मोदी, जानें क्या है उनकी इस यात्रा का महत्व
Last Updated : Nov 17, 2024, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details