पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे, किया गया जोरदार स्वागत, UN समिट में होंगे शामिल - PM Modi New York visit - PM MODI NEW YORK VISIT
PM Modi New York visit address Indian diaspora: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को न्यूयॉर्क दौरे पर हैं. वह यहां बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान को लेकर संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
न्यूयॉर्क:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे के दूसरे चरण में न्यूयॉर्क पहुंचे. जॉन एफ. कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री यहां बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान को लेकर संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बारे में एक्स पर जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, 'डेलावेयर में कार्यक्रम के बाद न्यूयॉर्क पहुंचा. शहर में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी समुदाय के बीच शामिल होने और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं.'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न्यूयॉर्क स्थित उस होटल में पहुंचे जहां वे ठहरेंगे. उन्होंने प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों और यहां प्रस्तुति देने वाले कलाकारों से मुलाकात की. बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ न्यू इंग्लैंड (BJANE) के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए न्यूयॉर्क के एक होटल में एकत्रित हुए. भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने कहा कि वे पीएम मोदी के दौरे से बहुत उत्साहित हैं. कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि मैं उन्हें देख पाऊंगा. यह बहुत ही अभिभूत करने वाला है.
21 सितंबर को दिन में पहले उन्होंने फिलाडेल्फिया में क्वाड लीडर्स समिट में भाग लिया. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी पीएम फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की.
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को संयुक्त राष्ट्र में भविष्य के शिखर सम्मेलन (एसओटीएफ) में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क में कुछ प्रमुख द्विपक्षीय बैठकों की अध्यक्षता करेंगे.