कुवैत सिटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की यात्र पर हैं. 43 साल बाद भारत का कोई पीएम कुवैत पहुंचा है. वहां पर पीएम मोदी का काफी गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कुवैत सिटी में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने भी पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया.
पीएम मोदी ने यहां पर जिन लोगों से मुलाकात की, उनमें से एक मंगल सेन हांडा भी शामिल हैं. हांडा 101 साल के हैं. वह भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रह चुके हैं, हालांकि, अब वह कुवैत में रह रहे हैं. वह करीब 40 साल पहले रिटायर हुए थे. विदेश सेवा में रहने वाले हांडा ने यूके, चीन, इराक, अर्जेंटीन, कंबोडिया और कुवैत में अपनी सेवाएं दी हैं.
हांडा को देखते ही पीएम मोदी वहां पर रुके, उनका अभिवादन स्वीकार किया और उन्होंने उनके परिवार के साथ तस्वीर भी खिंचाई. हांडा ने परिवार वालों ने पीएम मोदी से अपील की थी कि वे उनके मिलें. हांडा की नातिन श्रेया जुनेजा ने पीएम मोदी से अपील की थी.
आपको बता दें कि पीएम मोदी हांडा से मिलने से पहले ही सोशल मीडिया एक्स पर एक संदेश लिखा था. इसमें पीएम मोदी ने लिखा था कि वहा हांडा से मिलने के लिए उत्सुक हैं और उनसे जरूर मिलूंगा. हालांकि, मीडिया से बात करते हुए श्रेया ने कहा था कि उनकी पीएम मोदी से मुलाकात हो पाएगी या नहीं, इस बारे में हमें बिल्कुल ही पता नहीं था, लेकिन अब जबकि मुलाकात हो चुकी है, मुझे बहुत ही प्राउड फील हो रहा है और हम बेहद ही खुश हैं.
श्रेया जुनेजा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "पीएम से प्रतिक्रिया पाना हमारे लिए सम्मान की बात है, आपने एक बार फिर हमारा दिल जीत लिया है. नानाजी मंगल सेन हांडा बहुत खुश हैं और उनकी मुस्कान हमारे लिए बहुत मायने रखती है. हम आपके इस सदाशयता के लिए बहुत आभारी हैं."