दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कुवैत में पीएम मोदी : 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी, रामायण-महाभारत के अरबी अनुवादक से की मुलाकात - PM MODI IN KUWAIT

पीएम मोदी दो दिवसीय कुवैत की यात्रा पर हैं. उन्होंने 101 वर्षीय भारत के पूर्व आईएफएस अधिकारी से की मुलाकात.

PM Modi in Kuwait
कुवैत में पीएम मोदी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 15 hours ago

कुवैत सिटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की यात्र पर हैं. 43 साल बाद भारत का कोई पीएम कुवैत पहुंचा है. वहां पर पीएम मोदी का काफी गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कुवैत सिटी में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने भी पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया.

पीएम मोदी ने यहां पर जिन लोगों से मुलाकात की, उनमें से एक मंगल सेन हांडा भी शामिल हैं. हांडा 101 साल के हैं. वह भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी रह चुके हैं, हालांकि, अब वह कुवैत में रह रहे हैं. वह करीब 40 साल पहले रिटायर हुए थे. विदेश सेवा में रहने वाले हांडा ने यूके, चीन, इराक, अर्जेंटीन, कंबोडिया और कुवैत में अपनी सेवाएं दी हैं.

हांडा को देखते ही पीएम मोदी वहां पर रुके, उनका अभिवादन स्वीकार किया और उन्होंने उनके परिवार के साथ तस्वीर भी खिंचाई. हांडा ने परिवार वालों ने पीएम मोदी से अपील की थी कि वे उनके मिलें. हांडा की नातिन श्रेया जुनेजा ने पीएम मोदी से अपील की थी.

आपको बता दें कि पीएम मोदी हांडा से मिलने से पहले ही सोशल मीडिया एक्स पर एक संदेश लिखा था. इसमें पीएम मोदी ने लिखा था कि वहा हांडा से मिलने के लिए उत्सुक हैं और उनसे जरूर मिलूंगा. हालांकि, मीडिया से बात करते हुए श्रेया ने कहा था कि उनकी पीएम मोदी से मुलाकात हो पाएगी या नहीं, इस बारे में हमें बिल्कुल ही पता नहीं था, लेकिन अब जबकि मुलाकात हो चुकी है, मुझे बहुत ही प्राउड फील हो रहा है और हम बेहद ही खुश हैं.

श्रेया जुनेजा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "पीएम से प्रतिक्रिया पाना हमारे लिए सम्मान की बात है, आपने एक बार फिर हमारा दिल जीत लिया है. नानाजी मंगल सेन हांडा बहुत खुश हैं और उनकी मुस्कान हमारे लिए बहुत मायने रखती है. हम आपके इस सदाशयता के लिए बहुत आभारी हैं."

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कुवैत पहुंचने के बाद अब्दुल्ला अल बैरन और अब्दुल लतीफ अल नेसफ से मुलाकात की. बैरन ने अरबी में रामायण और महाभारत का अनुवाद किया है, जबकि अब्दुल लतीफ ने रामायण और महाभारत के अरबी संस्करण प्रकाशित किए हैं. इन दोनों ने पीएम मोदी को रामायाण और महाभारत के अरबी संस्करण भेंट किए.

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में कुवैत में भारत का सबसे बड़ा प्रवासी समूह रहता है. दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत बनाने में इनकी बड़ी भूमिका है.

पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मिशअल अल अहमद अल जबर अल सबा के निमंत्रण पर गए हैं. वह दो दिनों तक वहां पर रहेंगे. हवाई अड्डे पर कुवैत के प्रथम उप प्रधानमंत्री शेख फहाद यूसुफ सऊद अल सबा ने उनका स्वागत किया.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, दोनों देशों के बीच एक नया अध्याय शुरू हो रहा है.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी की गल्फ डिप्लोमेसी: कुवैत यात्रा से ऊर्जा और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details