अबूजा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाइजीरिया की राजधानी अबूजा में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है, नाइजीरिया अफ्रीका महाद्वीप का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. दोनों देशों में लोकतंत्र, विविधता और जनसांख्यिकी की ऊर्जा में समानताएं हैं. उन्होंने कहा, नाइजीरिया में हिंदी भाषा लोकप्रिय हो रही है. नाइजीरिया में युवा खासकर कानो राज्य में हिंदी सीख रहे हैं.
पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से कहा, "आप लोग भारत की प्रगति से खुश होते हैं और आपकी प्रगति से हर भारतीय का सीना चौड़ा हो जाता है और मेरा तो 56 इंच हो जाता है. आप लोगों का यह स्नेह मेरे लिए बहुत बड़ी पूंजी है. आपके साथ समय बिताने का यह पल हमेशा याद रहेगा. प्रधानमंत्री के तौर पर यह मेरी नाइजीरिया की पहली यात्रा है, लेकिन मैं अकेला नहीं आया हूं, मैं अपने साथ भारत की मिट्टी की महक लेकर आया हूं और करोड़ों भारतीयों की ओर से आप सभी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं लेकर आया हूं."
मोदी ने कहा, "मैं राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू और नाइजीरिया के लोगों को धन्यवाद देता हूं - जिस तरह का स्वागत मुझे मिला है वह अविश्वसनीय है. राष्ट्रपति टीनूबू ने मुझे आज नाइजीरिया के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया, यह मोदी का नहीं बल्कि भारत के करोड़ों नागरिकों का सम्मान है."
उन्होंने कहा कि नाइजीरिया में कई भारतीय हैं जिन्होंने यहां अपना व्यवसाय खड़ा किया है और नाइजीरिया के विकास में योगदान दे रहे हैं.