बीजिंग: हाल के सालों में चीन ने टेक्नॉलाजी के मामले में दुनिया को हैरान किया है. इतना ही नहीं पड़ोसी देश अब इंफ्रास्ट्रक्चर और पेमेंट सिस्टम में भी नई-नई तकनीक लेकर आ रहा है. इन हैरान कर देने वाली टेक्नोलॉजी की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती हैं.
ऐसा ही एक वीडियो पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर राणा हमजा सैफ ने शेयर किया है. हमजा सैफ के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडि्यो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. वीडियो को अब तक 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में एक डिजिटल पेमेंट की ऐसी टेक्नोलॉजी दिखाई गई है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि चीन टेक्नोलॉजी के मामले में कितना आगे है.
हथेली के जरिए पेमेंट
हमजा सैफ ने इस वीडियो को चीन के जुझोऊ शहर की एक लोकल दुकान में शूट किया है. दुकान में सैफ और उनके कुछ दोस्त शॉपिंग करने पहुंचे थे. वीडियो में उनके एक दोस्त को 'पाम पेमेंट सिस्टम' के जरिए पेमेंट करते हुए देखा जा सकता है. पेमेंट के ट्रांजैक्शन के बाद सैफ के कुछ दोस्तों को तो इस नई तकनीक पर यकीन नहीं हुआ, वे यकीन नहीं कर पा रहे थे कि ऐसे भी पेमेंट किया जा सकता है.