दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पीएम मोदी के सम्मान में तिरंगे के रंग में रंगा मॉस्को का ओस्टैंकिनो टावर - pm modi russia visit - PM MODI RUSSIA VISIT

Modi in Moscow, पीएम मोदी के मॉस्को पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. वहीं उनके सम्मान में मॉस्को के ओस्टैंकिनो टावर को भारत के तिरंगे के रंग में रोशन किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Moscow OSTANKINO TOWER painted in tricolour to honour PM Modi
पीएम मोदी के सम्मान में तिरंगे के रंग में रंगा मॉस्को का ओस्टैंकिनो टावर (IANS)

By IANS

Published : Jul 8, 2024, 10:03 PM IST

मॉस्को : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का शानदार तरीके से स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव पहुंचे. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के सम्मान में मॉस्को के ओस्टैंकिनो टावर को भारत के तिरंगे के रंग से रोशन किया गया. जिसका वीडियो सामने आया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि ओस्टैंकिनो टावर भारत के तिरंगे के रंग में जगमग किया गया है. पीएम मोदी के रूस दौरे के बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ओस्टैंकिनो टावर मॉस्को, रूस में एक स्वतंत्र टेलीविजन और रेडियो टावर है. इसका डिजाइन आर्किटेक्ट निकोलाई निकितिन ने तैयार किया था. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी कार्लटन होटल पहुंचे. इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका भव्य तरीके से स्वागत और अभिनंदन किया.

पीएम मोदी 8 और 9 जुलाई को दो दिन के मॉस्को दौरे पर रहेंगे. जहां वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके अलावा वह मॉस्को में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे. दिल्ली से रवाना होने से पहले अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं अपने मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा करने के लिए तैयार हूं.'

उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत और रूस के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 वर्षों में आगे बढ़ी है, जिसमें ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और लोगों के बीच आदान-प्रदान शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली बार सितंबर 2019 में व्लादिवोस्तोक में 5वें पूर्वी आर्थिक शिखर सम्मेलन के इतर आयोजित 20वें भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए रूस का दौरा किया था. उस समय वो मुख्य अतिथि थे.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी का मॉस्को में भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर

ABOUT THE AUTHOR

...view details