नई दिल्ली:मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के जलक्षेत्र में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का एक बड़ा भंडार मिला है. यह भंडार इतना बड़ा है कि इसका दोहन देश की नियति बदल सकता है. डॉन न्यूज टीवी ने एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि तेल और गैस भंडार की मौजूदगी की पुष्टि के लिए उसने एक मित्र देश के साथ मिलकर तीन साल का सर्वे किया था.
भौगोलिक सर्वे से पाकिस्तान को भंडारों के स्थान की पहचान करने में मदद मिली है. संबंधित विभागों ने सरकार को पाकिस्तानी जलक्षेत्र में पाए जाने वाले संसाधनों के बारे में जानकारी दी है. इसे 'ब्लू वाटर इकोनॉमी' से लाभ उठाने का प्रयास बताते हुए अधिकारी ने कहा कि बिडिंग और एक्सप्लोरेशन के प्रस्तावों का अध्ययन किया जा रहा है, जिसका अर्थ है कि निकट भविष्य में यहां एक्सप्लोरेशन का काम शुरू किया जा सकता है.
कई सालों तक चल सकता है काम
अधिकारी ने कहा कि हालांकि, कुओं की खुदाई और वास्तव में तेल निकालने का काम कई सालों तक चल सकता है. उन्होंने कहा कि यहां तेल के अलावा कई अन्य मूल्यवान खनिज और तत्व हैं, जिन्हें समुद्र से निकाला जा सकता है. अधिकारी ने कहा कि जल्दी से काम करने से देश की आर्थिक किस्मत बदलने में मदद मिल सकती है. कुछ अनुमान बताते हैं कि यह खोज दुनिया में चौथा सबसे बड़ा तेल और गैस भंडार है.
वर्तमान में वेनेजुएला को लगभग 3.4 बिलियन बैरल के साथ तेल भंडार में लीडिंग देश माना जाता है, जबकि अमेरिका में सबसे ज़्यादा अप्रयुक्त शेल तेल भंडार है. सऊदी अरब, ईरान, कनाडा और इराक भी टॉप पांच देशों में शामिल हैं.