काहिरा: मध्य पूर्व और यूरोपीय संघ के देशों ने गाजा पट्टी के उत्तर-पश्चिमी राफा में विस्थापित नागरिकों पर इजरायल के हवाई हमले की निंदा की है. हमले में कम से कम 45 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. फिलिस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने बताया कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने रविवार शाम दक्षिणी गजान शहर में विस्थापित नागरिकों के लिए स्थापित शिविर को निशाना बनाया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, कतर के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी कर इजरायली हमले की निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों का गंभीर उल्लंघन बताया. बयान में कहा गया कि हमले से फिलिस्तीनी क्षेत्र में मानवीय संकट गहराएगा.
बयान में कहा गया कि इजरायली हमले से युद्धविराम के लिए जारी वार्ता पर प्रभाव पड़ेगा. कतर ने इजरायल से राफा पर सैन्य हमलों को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले का पालन करने का आह्वान किया. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भी इजरायल के अत्याचारों को रोकने और नागरिकों की रक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया गया. ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा कि इजरायल ने फिलिस्तीनी नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की हत्या की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, प्रवक्ता ने कहा कि यह हमला 'युद्ध अपराधो' का एक प्रमुख उदाहरण है और आईसीजे के फैसले का स्पष्ट उल्लंघन है. आईसीजे ने इजरायल को राफा में हमला रोकने का आदेश दिया था.