वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वॉशिंगटन डीसी में मुलाकात करने वाले हैं. ट्रंप के अमेरिकी सत्ता संभालने के बाद होने जा रही इस खास मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. इस मीटिंग से पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की.
दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक ब्लेयर हाउस में हुई, जहां प्रधानमंत्री ठहरे हुए हैं. इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल हुए. इस बीच टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी पीएम मोदी से मिलने ब्लेयर हाउस पहुंचे और उनसे मुलाकात की. इस दौरान मस्क के बच्चे भी उनके साथ मौजूद रहे.
वाल्ट्ज के साथ हुई बैठक के बाद पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. दोनों नेता एक संयुक्त प्रेस वक्तव्य भी देंगे, जिसके बाद आज रात अमेरिकी नेता द्वारा आयोजित डिनर का आयोजन किया जाएगा. पिछले महीने ट्र्ंप के दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद यह दोनों नेताओं के बीच पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी.
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा
बता दें कि पीएम मोदी बुधवार रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे. अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.