दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

NSA माइकल वाल्ट्ज ने की पीएम मोदी से मुलाकात, एलन मस्क बच्चों के साथ प्रधानमंत्री से मिले - PM MODI

पीएम मोदी ने को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की.

PM Modi
माइकल वाल्ट्ज ने की पीएम मोदी से मुलाकात (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2025, 10:37 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वॉशिंगटन डीसी में मुलाकात करने वाले हैं. ट्रंप के अमेरिकी सत्ता संभालने के बाद होने जा रही इस खास मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. इस मीटिंग से पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की.

दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक ब्लेयर हाउस में हुई, जहां प्रधानमंत्री ठहरे हुए हैं. इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल हुए. इस बीच टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी पीएम मोदी से मिलने ब्लेयर हाउस पहुंचे और उनसे मुलाकात की. इस दौरान मस्क के बच्चे भी उनके साथ मौजूद रहे.

वाल्ट्ज के साथ हुई बैठक के बाद पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. दोनों नेता एक संयुक्त प्रेस वक्तव्य भी देंगे, जिसके बाद आज रात अमेरिकी नेता द्वारा आयोजित डिनर का आयोजन किया जाएगा. पिछले महीने ट्र्ंप के दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद यह दोनों नेताओं के बीच पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी.

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा
बता दें कि पीएम मोदी बुधवार रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे. अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

भारतीय प्रवासियों की एक बड़ी भीड़ ने भी उनका स्वागत किया. उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए मोदी ने एक्स पर लिखा, "सर्दियों की ठंड में गर्मजोशी से स्वागत! ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं."

तुलसी गबार्ड से पीएम मोदी की मुलाकात
प्रधानमंत्री ने गुरुवार सुबह वाशिंगटन डीसी में उतरने के बाद नेशनल इंटेलिजेंस की नवनिर्वाचित निदेशक तुलसी गबार्ड से भी मुलाकात की. तुलसी गबार्ड के साथ बैठक की एक झलक साझा करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने उनके साथ भारत-अमेरिका मित्रता पर चर्चा की और उन्हें ट्रंप के नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक बनने के लिए बधाई भी दी.

उन्होंने कहा, "वाशिंगटन डीसी में यूएसए की नेशनल इंटेलिजेंस की निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. उनके पद की पुष्टि होने पर उन्हें बधाई दी. भारत-अमेरिका मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं."

यह भी पढ़ें- फ्रांस दौरे के बाद अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, ट्रंप से पहले इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details