वॉशिंगटन: अमेरिका के अलबामा प्रांत के बर्मिंघम शहर में एक नाइट क्लब में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई. इससे पहले शहर में एक घर के बाहर भी गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि शनिवार रात 11 बजे (स्थानीय समय) 27वीं स्ट्रीट नॉर्थ में एक नाइट क्लब के बाहर कई लोगों को गोली मारे जाने की सूचना मिली. इसके बाद तुरंत बाद कार्रवाई की गई.
पुलिस ने बताया कि नाइट क्लब के अंदर दो महिलाओं और आयोजन स्थल के पास फुटपाथ पर एक व्यक्ति के शव पड़े हुए थे. वहीं, गोलीबारी में घायल हुए एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि कम से कम नौ लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने गोलीबारी घटना में शामिल किसी भी संदिग्ध की पहचान नहीं की है और न ही किसी की गिरफ्तारी की गई है.
यह भी स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी किस वजह से हुई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. संघीय एसेंजियों के अधिकारी घटनास्थल पर जांच कर रहे हैं. इस जांच में बर्मिंघम पुलिस अधिकारियों की सहायता कर रहे हैं.
गौरतलब है कि अमेरिका के पेंसिलवेनिया में चुनावी रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया गया था. हालांकि, वह उनकी जान बाल-बाल बची, लेकिन गोली उनके कान के ऊपरी हिस्से को चीतरे हुए निकल गई. ट्रंप की सुरक्षा में तैनात स्नाइपर ने 20 वर्षीय का हमलावर को ढेर कर दिया था, जो रिपब्लिकन पार्टी का सदस्य था. गन वायलेंस आर्काइव के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में अब तक अमेरिका में कम से कम 293 सामूहिक गोलीबारी हुई है.
यह भी पढ़ें-अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में चली गोली, बाल-बाल बचे पूर्व राष्ट्रपति