बेरूत: इजराइल की ओर से शुक्रवार को भी बेरूत के उपनगरीय हिस्सों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए. इस बीच इजराइली सेना ने दावा किया है कि पिछले चार दिनों के दौरान 250 हिजबुल्लाह सैनिकों को मार गिराया गया है. वहीं लेबनान-सीरिया सीमा के बीच प्रमुख सड़क संपर्क को तोड़ दिया गया है.
बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में रात को हुए विस्फोटों से आसमान में धुएं और आग के बड़े-बड़े गुबार देखे गए. लेबनान की राजधानी में कई किलोमीटर दूर इमारतें हिल गई. दहियेह में लोग घर से बाहर निकल कर सड़कों पर देखे गए. बताया जा रहा है कि हवाई हमलों में कई इमारते ध्वस्त हो गई और कारें जलकर खाक हो गई.
इजरायली सेना ने कहा कि उसने आधी रात के आसपास हिजबुल्लाह के केंद्रीय खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाया. उसने दावा किया कि पिछले 24 घंटों में उसने 100 हिजबुल्लाह लड़ाकों को मार गिराया है.
लेबनान में मारे गए 1400 लोग
लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने इस क्षेत्र में लगातार 10 से अधिक से हवाई हमलों की सूचना दी है. सितंबर के अंत में इजरायल द्वारा हिजबुल्लाह को कमजोर करने और उसे देशों की साझा सीमा से दूर धकेलने के उद्देश्य से किए गए हमलों के बाद से हिजबुल्लाह के लड़ाकों और नागरिकों सहित लगभग 1,400 लेबनानी मारे गए हैं. इस बीच लगभग 12 लाख लोगों को उनके घरों से निकलने पर मजबूर कर दिया गया.
हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दागे 100 रॉकेट
इजराइली सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह ने शुक्रवार को इजराइल में लगभग 100 रॉकेट दागे. इजराइली सेना ने यह भी कहा कि एक दिन पहले बेरूत में हुए हमले में हिजबुल्लाह के संचार विभाग के प्रमुख मोहम्मद राशिद स्काफी की मौत हो गई. सेना ने एक बयान में कहा कि स्काफी एक वरिष्ठ हिजबुल्लाह लड़ाका था जो 2000 से संचार इकाई के लिए जिम्मेदार था और हिजबुल्लाह के उच्च अधिकारियों के साथ निकट रूप से जुड़ा हुआ था.
इजरायली सेना ने हवाई हमला कर लेबनान-सीरिया सीमा सड़क बंद किया
लेबनान-सीरिया सीमा के बीच करीब आधा दर्जन क्रॉसिंग है और अधिकतर खुले थे. इन क्रॉसिंग के माध्यम से हिजबुल्लाह द्वारा सैन्य उपकरण ला जा रहा था. कहा जा रहा है कि हिजबुल्लाह को अपने मुख्य समर्थक ईरान से सीरिया के माध्यम से अपने अधिकांश हथियार प्राप्त हुए. इसे देखते हुए इजराइली सैनिकों ने इन क्रॉसिंगों को निशाना बनाया.