दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों के शवों को छत से फेंका, वेस्ट बैंक में अमानवीय कृत्य की हो रही निंदा - Israel Hamas War - ISRAEL HAMAS WAR

Israeli soldiers throw dead bodies of Palestinians: वेस्ट बैंक में इजराइली सैनिकों ने एक रेड में चार फिलिस्तीनी नागरिकों की गोली मारकर हत्य कर दी. फिर सैनिकों ने कथित तौर पर शवों को इमारत के ऊपर से अमानवीय तरीके से नीचे फेंक दिया. इजराइली सैनिकों की इस 'क्रूरता' की निंदा हो रही है. वहीं, आईडीएफ मामले की जांच कर रही है.

Israeli soldiers throw dead bodies of Palestinians off roof in West Bank IDF investigating
इजराइली सेना की कबातिया शहर में एक घर पर रेड (AP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2024, 4:19 PM IST

तेल अवीव : इजराइल के कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र वेस्ट बैंक में इजराइली सैनिकों के अमानवीय कृत्य का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें इजराइली सैनिक रेड में मारे गए तीन फिलिस्तीनी नागरिकों के शवों को घर की छत से नीचे फेंकते हुए दिख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद इजराइली सेना मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिन के पास उत्तरी शहर कबातिया की यह घटना है. स्थानीय फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को वेस्ट बैंक के कबातिया में इजराइली बलों ने सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग इसकी निंदा कर रहे हैं और अपना आक्रोश जता रहे हैं. इजराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि यह एक गंभीर घटना है, जो उसके मूल्यों और उसके सैनिकों से अपेक्षित व्यवहार के अनुरूप नहीं है. घटना की समीक्षा की जा रही है.

आईडीएफ ने कहा कि उसने कबातिया में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था. इस दौरान गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गए, जबकि एक कार पर ड्रोन हमले के बाद तीन अन्य मारे गए.

इजराइली सेना की कबातिया शहर में एक घर पर रेड के बाद भागकर छत पर छिपे फिलिस्तीनी नागरिक (AP)

अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत युद्ध के दौरान सैनिक यह सुनिश्चित करने के लिए बाध्य हैं कि दुश्मन लड़ाकों सहित नागरिकों के शवों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए.

स्नाइपर्स ने छत पर छिपे चार लोगों को गोली मार दी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दो दिन पहले गुरुवार की सुबह इजराइली सैनिकों ने कबातिया शहर में एक इमारत को घेर लिया था. लेकिन घर में मौजूद चार लोग बचने के लिए छत पर भाग गए और स्नाइपर्स ने उन्हें गोली मार दी. इसके बाद इजराइली सैनिक छत पर चढ़े और उन्हें शवों को अमानवीय तरीके से ऊपर से फेंकते देखा. फिर उन्हें एक बुलडोजर पर लाद कर ले जाया गया.

इजराइली सेना की 'क्रूरता' उजागर...
वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय और प्रवासी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस घटना को 'अपराध' बताया और कहा कि इसने इजराइली सेना की 'क्रूरता' को उजागर किया है.

अमेरिका ने फुटेज को परेशान करने वाला बताया
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने शवों को छत से फेंकने के वीडियो फुटेज को बेहद परेशान करने वाला बताया. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर यह घटना सही साबित होती है, तो यह स्पष्ट रूप से पेशेवर सैनिकों द्वारा घृणित और गंभीर व्यवहार को दर्शाता है.

फिलिस्तीनी संगठनों की प्रतिक्रिया
फिलिस्तीनी संगठनों ने इस घटना को शवों के साथ क्रूरता बताया है. फिलिस्तीनी नागरिकों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले अल-हक संगठन के निदेशक शावन जबारिन ने कहा कि घटना सही पाए जाने के बाद भी इजराइली सैनिकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. बहुत ज्यादा हुआ तो उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा.

फिलिस्तीनी नेशनल इनिशिएटिव के प्रमुख मुस्तफा बरगौती ने कहा कि फिलिस्तीनियों के शवों को इजराइली सैनिकों द्वारा छत से नीचे फेंकने की घटना पूरी तरह से अमानवीय है. उन्होंने कहा कि इसे कि इसे कहीं से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है क्योंकि वेस्ट बैंक में युद्ध नहीं हो रहा.

यह भी पढ़ें-इजराइल-हमास संघर्ष बढ़ा, लेबनान में घमासान, सुरक्षा परिषद से आपातकालीन बैठक की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details