दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

गाजा में युद्ध क्यों जरूरी है! अमेरिकी कांग्रेस को बताएंगे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू - Rafah crossing

Rafah crossing : बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, फिलाडेल्फिया कॉरिडोर और रफा क्रॉसिंग पर हमारा नियंत्रण भविष्य के लिए आवश्यक है. नेतन्याहू ने गुरुवार को रफा में कमांडरों से बात की. यहां इजरायली सुरक्षा बलों ने मई की शुरुआत से ही कब्जा कर रखा है.

ISRAELI PM BENJAMIN NETANYAHU TRAVEL TO WASHINGTON TO ADDRESS US CONGRESS AND WANT RAFAH CROSSING
बेंजामिन नेतन्याहू , इजरायली प्रधानमंत्री (IANS Photo)

By IANS

Published : Jul 19, 2024, 9:39 AM IST

यरूशलेम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में रफा क्रॉसिंग का अचानक दौरा किया और पूरे गाजा-मिस्र सीमा पर इजरायल के नियंत्रण को बनाए रखने की बात कही. उन्होंने कहा, युद्ध विराम समझौता होने के बाद भी रफा क्रासिंग पर इजरायल का नियंत्रण रहेगा. नेतन्याहू ने गुरुवार को रफा में कमांडरों से बात की. यहां इजरायली सुरक्षा बलों ने मई की शुरुआत से ही कब्जा कर रखा है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि नेतन्याहू ने गाजा और मिस्र के बीच सीमा क्षेत्र "फिलाडेल्फिया कॉरिडोर" का भी निरीक्षण किया.

नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान में कहा, "फिलाडेल्फिया कॉरिडोर और रफा क्रॉसिंग पर हमारा नियंत्रण भविष्य के लिए आवश्यक है." उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह वे अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने के लिए वाशिंगटन जाएंगे,जहां वो गाजा में चल रहे युद्ध के बारे में दुनिया को बताएंगे कि ये क्यों जरूरी है.

बेंजामिन नेतन्याहू , इजरायली प्रधानमंत्री (IANS Photo)

नेतन्याहू ने यह बयान तब दिया जब एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल युद्ध विराम समझौते पर बातचीत के लिए काहिरा में था. रफा क्रॉसिंग और "फिलाडेल्फिया कॉरिडोर" पर नियंत्रण इस बातचीत में एक प्रमुख मुद्दा है.रक्षा मंत्री योआव गैलेंट सहित इजरायली अधिकारियों ने भी कहा है कि इजरायल एक समझौते के तहत कुछ शर्तों के साथ क्षेत्र से हटने के लिए सहमत होगा, जिससे गाजा में अभी भी बंधक बनाए गए लगभग 120 लोगों की रिहाई सुनिश्चित होगी.

ये भी पढ़ें :

Gaza school airstrike :खान यूनिस में स्कूल पर इजरायली हमले में 25 फिलिस्तीनियों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details