बेरूत : एक इजराइली ड्रोन ने रविवार सुबह दक्षिण-पूर्वी लेबनान के वाजानी गांव और आसपास के इलाकों में पर्चे गिराए. लेबनानी सैन्य सूत्रों के अनुसार, इनमें स्थानीय निवासियों से खियाम शहर के उत्तर स्थित इलाके को खाली करने के लिए कहा गया. इजराइली रक्षा बलों (IDF) के हस्ताक्षर वाले इन पर्चों पर लिखा है, 'शरणार्थी शिविर क्षेत्र में रहने वाले सभी निवासियों और विस्थापितों के लिए जरूरी सूचना. आतंकी संगठन हिजबुल्लाह आपके क्षेत्र से गोलीबारी कर रहा है. आपको तुरंत अपने घरों को छोड़ना होगा और शाम 4 बजे (स्थानीय समय) तक खियाम के उत्तर की ओर जाना होगा. युद्ध समाप्त होने तक आपको वापस नहीं आना है.'
इजराइली ड्रोन ने लेबनानी क्षेत्रों में गिराए पर्चे, इलाके को खाली करने का दिया अल्टीमेटम - Israeli drone drops leaflets
Israeli Drone Drops Leaflets, दक्षिण-पूर्वी लेबनान के वाजानी गांव व आसपास इजराइली ड्रोन ने पर्चे गिराए. इसमें लोगों से इलाके को खाली करने के लिए कहा गया है. ऐसा नहीं करने की स्थिति में उन्हें सजा देने की बात कही गई है.
By IANS
Published : Sep 15, 2024, 8:10 PM IST
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक यह जानकारी सैन्य सूत्रों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर दी. पर्चे में कहा गया, 'इस समय के बाद इस क्षेत्र में मौजूद किसी भी व्यक्ति को आतंकवादी तत्व माना जाएगा और उसे सजा दी जाएगी.' इस बीच, सैन्य सूत्रों ने शिन्हुआ को बताया कि इजराइली युद्धक विमानों और ड्रोन्स ने रविवार को दक्षिणी लेबनान के चार सीमावर्ती कस्बों और गांवों पर पांच हमले किए. वहीं, इजराइली तोपखाने ने आठ कस्बों और गांवों पर गोलाबारी की, जिससे अदाइसेह शहर में चार लोग घायल हो गए.
सैन्य सूत्रों ने कहा, 'रविवार सुबह लेबनान की ओर से उत्तरी इजरायल में 40 कत्यूषा रॉकेट और कई ड्रोन दागे गए.' 8 अक्टूबर 2023 को लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव बढ़ गया था. हिज्बुल्लाह ने फिलिस्तीनी ग्रुप हमास के एक दिन पहले इजराइल पर किए गए हमले का समर्थन किया. इसके बाद इजराइल की ओर रॉकेटों की बौछार कर दी. इसके बाद इजराइल ने दक्षिण-पूर्वी लेबनान की ओर भारी गोलाबारी करके जवाबी कार्रवाई की.