जेरूसलम: इजराइल रक्षा बलों ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के 500 ऐसे ठिकानों को नष्ट करने का दावा किया जहां से लड़ाके अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. यही नहीं 2 अक्टूबर को लेबनान पर हमले के बाद से 150 लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया गया है.
द जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के इजराइली रक्षा बलों ने लेबनान में अभी जमीनी अभियान चलाया है. इसके तहत वैसे ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है जहां से छिपकर हिजबुल्लाह इजराइल पर रॉकेट और मिसाइल दागा करता है. साथ ही हथियारों का भंडारण करता है. आईडीएफ के ऑपरेशन में हिजबुल्लाह लड़ाकों के ट्रेनिंग सेंटरों को भी निशाना बनाया जा रहा है.
इसके अलावा आईडीएफ ने कई सुरंगों को नष्ट कर दिया गया है. सुरक्षा बलों ने 100 से अधिक हथियारों के भंडारों का पता लगाया गया और उन्हें भी नष्ट कर दिया गया. द जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल के लिए आतंकवादी अभियानों के लिए काम करने वाली 188वीं बख्तरबंद ब्रिगेड की सेनाओं ने यारून क्षेत्र में हिजबुल्लाह के मुख्यालय को नष्ट कर दिया. आईडीएफ ने कोर्नेट मिसाइलों और कई अन्य हथियारों सहित हाई क्वालिटी वाली एंटी-टैंक मिसाइलों की बहुत बड़ी मात्रा का पता लगाया और उसे नेस्तनाबूद कर दिया.
आईडीएफ ने एक बड़े लड़ाके को मार गिराया