तेल अवीव: इजराइली सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने मंगलवार को इस्तीफा का ऐलान किया. इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ हलेवी ने रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज को लिखे पत्र में कहा है कि वह 6 मार्च को अपने पद से कार्यमुक्त होना चाहते हैं.
हलेवी ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिण इजराइल पर हमास के हमले को रोकने में आईडीएफ की विफलता की जिम्मेदारी भी ली. उन्होंने कहा कि वह 7 अक्टूबर को आईडीएफ की विफलता के लिए अपनी जिम्मेदारी को स्वीकार करने के बाद सेना छोड़ रहे हैं.
उन्होंने यह निर्णय ऐसे समय में लिया है, जब इजराइल बंधकों को रिहा करने के लिए हमास के साथ युद्ध विराम समझौते को लागू करने की प्रक्रिया में है.