दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईद पर पाकिस्तान की जनता बदहाल! चप्पल भी नहीं खरीद सकते? महंगाई जानकर होश उड़ जाएंगे - Inflation in Pakistan During Eid - INFLATION IN PAKISTAN DURING EID

घोर आर्थिक संकट के बीच, पाकिस्तान विस्तारित फंड सुविधा (EFF) के तहत एक लंबे और बड़े बेलआउट पैकेज के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से औपचारिक अनुरोध करने की बात कही थी. वहीं दूसरी तरफ मुद्रास्फीति (Inflation) की मार झेल रहे पाकिस्तान में लोग कैसे ईद मनाएंगे, यही सबसे बड़ा सवाल है. क्योंकि ऊंची कीमतों के कारण उन्हें ईद के लिए आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 9, 2024, 4:45 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 4:55 PM IST

कराची: पाकिस्तान (Pakistan) में घोर आर्थिक संकट के बीच लोग ईद का त्योहार मनाएंगे. पर सवाल यह है कि देश में चरम महंगाई के बीच वहां की जनता यह तय नहीं कर पा रही है कि वह क्या खरीदे क्या छोड़े. क्योंकि पवित्र ईद का त्योहार मुस्लिम धर्मावालंबियों के लिए काफी महत्व रखता है. यह त्योहार खुशियों और आपसी भाईचारा को बढ़ाता है. हालांकि पूरे पाकिस्तान में ईद के त्योहार से पहले ही महंगाई के काले बादल छाए हुए हैं. पड़ोसी देश में बढ़ती कीमतें लोगों को पारंपरिक खरीदारी और दावत में शामिल होने से लोगों को रोक रही है.एएनआई रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की उच्च लागत ने घरेलू बजट को बिगाड़ कर रख दिया. आलम यह है कि वहां रहने वाले कई परिवार ईद के मौके पर नए कपड़े, उपहार खरीदने में असमर्थ नजर आ रहे हैं.

चप्पल की कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे
तंगी और बदहाली की मार झेल रहे पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि, इस बार खरीदारी उनके बजट से बाहर है. कराची निवासी अब्बू सुफियान ने बताया कि ईद को लेकर जब वे बाजार खरीदारी के लिए पहुंचे तो सामान की कीमतों के बारे में जानकर उनके होश उड़ गए. पाकिस्तान में चप्पलों की कीमत 1,500 रुपये से लेकर 2000 (पाकिस्तानी रुपये) के बीच है. इस बार पाकिस्तान में चप्पलों की कीमतों में 700 से लेकर 800 रुपये तक की भारी वृद्धि हुई है. अब्बू सुफियान का कहना था कि, वे 60 हजार रुपये महीना कमाते हैं लेकिन महंगाई की वजह से वे भी जरूरी चीजों को खरीदने में असमर्थ नजर आ रहे हैं. सोचने वाली बात यह है कि अगर कोई व्यक्ति अच्छी खासी कमाई करके भी ईद के मौके पर उपहार और अन्य वस्तु खरीद नहीं सकता तो कम आय वाले और अन्य गरीब लोग कैसे ईद का त्योहार मनाएंगे, यह सबसे बड़ा सवाल है. बता दें कि, का पवित्र महीना कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है और पड़ोसी देश पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. ऐसे में मुद्रास्फीति (Inflation) की मार झेल रहे पाकिस्तान के लिए ईद मनाना काफी मुश्किल साबित होने वाला है.

पाकिस्तान में लोग कैसे मनाएंगे ईद?
वहीं, महंगाई की मार झेल रहे एक अन्य व्यक्ति आफताब अहमद ने बताया कि, मौजूदा मुद्रास्फीति के दबाव ने लोगों पर काफी बोझ डाल दिया, जिससे उनका दैनिक जीवन काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है. देशभर में मौजूदा हालात काफी चिंताजनक है. चप्पल से लेकर कपड़ों तक रोजमर्रा की जरूरी चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं. पाकिस्तान में लोग अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से पेट्रोल की कीमतें कम करने का आग्रह करते नजर आ रहे हैं. लोगों का मानना है कि, तेल के दाम कम होने से वहां के लोगों पर कुछ वित्तीय तनाव कम होगा और वे ईद के त्योहार के दौरान खरीदारी कर पाएंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके लिए ईद मनाना काफी मुश्किल हो जाएगा.

भोजन के लिए कर रहे संघर्ष
एक अन्य पाकिस्तानी दुकानदार जीशान ने बताया कि, उच्च मुद्रास्फीति ने पाकिस्तान के बाजार को फीका करके रख दिया है. त्योहारी सीजन के दौरान वैसे तो परंपरागत हलचल होती है, लेकिन महंगाई की मार लोगों को घर से बाहर निकलकर बाजार तक पहुंचने के लिए काफी सोचना पड़ रहा है. कई व्यक्ति तो ऐसे हैं जो इस वक्त घोर आर्थिक तनाव से गुजर रहे हैं. ऐसे में वे त्योहार पर अपने परिवार, पड़ोसियों, रिश्तेदारों के लिए क्या खरीद पाएंगे. वहां के लोगों ने जो कहा उसे सुनकर शायद आप भी दुखी हो जाएगें. पाकिस्तान में कुछ लोगों ने बताया कि, उन्हें भोजन जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. कुल मिलाकर परंपराओं को बनाए रखने की तमाम कोशिशों के बावजूद पूरे पाकिस्तान में इस साल के ईद समारोह पर महंगाई का साया मंडरा रहा है.

पढ़ें:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा सीनेट के अध्यक्ष चुने गए

Last Updated : Apr 9, 2024, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details