नई दिल्ली:बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद ने गुरुवार को कहा कि वह इस बात से काफी निराश हैं कि वो अपने देश में चल रहे उथल-पुथल के बीच अपनी मां को न उन्हें देख सकीं और न ही गले लगा सकीं.
सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए साइमा वाजेद ने लिखा कि अपने देश बांग्लादेश में लोगों की जान जाने से बहुत दुखी हूं, जिसे मैं प्यार करती हूं. इतना दुखी हूं कि इस मुश्किल समय में मैं अपनी मां को न देख पाई और न गले लगा पाई. उन्होंने आगे कहा कि मैं विश्व स्वास्थ्य संगठन, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में अपनी भूमिका के प्रति प्रतिबद्ध हूं.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद देश के मौजूदा मुश्किल दौर में अपनी मां को न देख पाने और गले न लगा पाने से वह बहुत दुखी हैं. साइमा बांग्लादेश में लोगों की जान जाने और देश में चल रही अशांति पर भी दुख जताया. बता दें, शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक भी हैं.
साइमा वाजेद ने इस साल फरवरी में विश्व स्वास्थ्य संगठन, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था. वाजेद इस पद पर आसीन होने वाली पहली बांग्लादेशी और दूसरी महिला हैं. 5 अगस्त को बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर शेख हसीना की ओर से अपने पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश अस्थिर राजनीतिक स्थिति का सामना कर रहा है.