दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हमास ने नए युद्धविराम समझौते का प्रस्ताव रखा, बंधकों की रिहाई से पहले संघर्ष पर रोक की मांग की - Hamas ceasefire proposal

Hamas proposes new ceasefire deal: इजरायल पर ईरान के ड्रोन हमले के बाद इजरायल-हमास संघर्ष में नया मोड़ आया है. हमास ने इजरायली युद्धविराम के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. वहीं, नया युद्धविराम प्रस्ताव पेश किया है. इसमें इजरायली बंधकों की रिहाई को लेकर शर्तें रखी गई हैं.

Hamas proposed new ceasefire agreement (Photo IANS)
हमास ने नए युद्धविराम समझौते का प्रस्ताव रखा (फोटो आईएएनएस)

By ANI

Published : Apr 15, 2024, 6:48 AM IST

तेल अवीव : गाजा में जारी शत्रुता के बीच इजरायल के युद्धविराम के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद हमास ने मध्यस्थों के सामने युद्धविराम और बंधकों की रिहाई का समझौता पेश किया. इसमें मांग की गई कि 7 अक्टूबर से इजरायल के बंधक बनाए गए 129 बंधकों में से किसी को भी प्राप्त करने से पहले छह सप्ताह के युद्धविराम का पालन करे.

द टाइम्स ऑफ इजराइल ने हिब्रू दैनिक हारेत्ज की एक रिपोर्ट का हवाले से यह जानकारी दी. कथित तौर पर आतंकवादी समूह का प्रस्ताव शनिवार देर रात अमेरिका की मध्यस्थता वाले समझौते को अस्वीकार करने के बाद पेश किया गया. रिपोर्ट के अनुसार प्रस्ताव में हमास ने इजराइल रक्षा बल (IDF) पर एक शर्त रखी कि उसे गाजा में सभी लड़ाई बंद करनी होगी और छह सप्ताह के लिए शहरी क्षेत्रों से पीछे हटना होगा, जिससे विस्थापित फिलिस्तीनियों को उत्तर लौटने की अनुमति मिल सके.

इसमें कहा गया है कि छह सप्ताह की समाप्ति के बाद ही किसी भी बंधक को रिहा किया जाएगा, आगे कहा गया है कि यह रुकी हुई शत्रुता के सप्ताहों का उपयोग बंधकों का पता लगाने और यह पता लगाने के लिए करेगा कि वे किस स्थिति में हैं. आतंकी समूह के मसौदे में कहा गया है कि प्रत्येक इजरायली नागरिक के लिए 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाए जो कि नवंबर के सप्ताह भर के संघर्ष विराम के 3:1 अनुपात से काफी अधिक है.

इसमें यह भी मांग की गई कि प्रत्येक बंदी सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाए, जिनमें से 30 आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार इजराइल ने पहले भी इसी तरह की मांगों को 'भ्रमपूर्ण' कहकर खारिज कर दिया था और हमास ने फिलिस्तीनी कैदियों की संख्या, साथ ही उनके अपराधों की गंभीरता की मांग की थी, जो पिछले कई दौर की वार्ताओं में एक महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले शनिवार को हमास ने इजरायल की बंधक समझौते की बातचीत और युद्धविराम पर अपनी प्रतिक्रिया सौंपी और अपनी मूल मांगों पर कायम रहते हुए उसके प्रस्ताव को खारिज कर दिया. आतंकवादी समूह ने कहा कि वह स्थायी युद्धविराम, संपूर्ण गाजा से इजरायली सैनिकों की वापसी, उत्तरी गाजा और अन्य क्षेत्रों में फिलिस्तीनियों की वापसी, मानवीय सहायता में वृद्धि और पट्टी के पुनर्निर्माण की शुरुआत की अपनी मूल मांगों पर कायम है.

ये भी पढ़ें- क्या है इजराइल का सुरक्षा कवच 'आयरन डोम', हवा में ही नष्ट कर दिए ईरानी ड्रोन-मिसाइल - What Is Iron Dome

ये भी पढ़ें- नेतन्याहू-बाइडेन के बीच फोन पर बातचीत के बाद इजराइल ने रोका ईरान पर जवाबी हमला, रिपोर्ट में दावा - Phone Call Netanyahu And Biden

ये भी पढ़ें- ईरान ने 170 ड्रोन, 120 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, इजरायल ने 90 प्रतिशत हमलों को हवा में किया नष्ट - IRANIAN DRONE STRIKE ON ISRAEL

ABOUT THE AUTHOR

...view details