नई दिल्ली:संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने वाले एक भारतीय कर्मी की गाजा के राफा में हुए एक हमले में मौत हो गई. हमला में उनके वाहन को निशाना बना कर किया गया था. अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने वाले भारतीय कर्मियों की गाजा के राफा में उनके वाहन पर हुए हमले में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह हमला उस समय हुआ जब यूरोपीय अस्पताल जाते समय राफा में संयुक्त राष्ट्र के वाहन पर हमला हुआ. इसमें यूनाइटेड नेशनंस के डिपार्टमेंट ऑफ सेफ्टी एंड सिक्योरिटी स्टाफ (DSS) के सदस्य की मौत हो गई.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जताया खेद
इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने सोमवार को कहा, 'महासचिव को यह जानकर गहरा दुख हुआ कि डीएसएस के एक कर्मचारी की मौत हो गई और एक अन्य डीएसएस कर्मचारी घायल हो गया. बयान में कहा गया है कि महासचिव संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर हमलों की निंदा करते हैं और मामले में जांच की मांग करते हैं.'
एंटोनियो गुटेरेस ने निधन पर शोक जताया
इससे पहले गुटेरेस ने अपनी एक एक्स पोस्ट में मृतक की राष्ट्रीयता का खुलासा किए बिना कहा, 'आज गाजा में संयुक्त राष्ट्र के एक वाहन पर हमला किया गया, जिसमें हमारे एक सहकर्मी की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. मानवतावादी कार्यकर्ताओं की रक्षा की जानी चाहिए.'