दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूएन में कार्यरत भारतीय की राफा में मौत, हमले की चपेट में आया वाहन - Gaza Israel War - GAZA ISRAEL WAR

Hamas Israel War: संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने वाले एक भारतीय कर्मी की गाजा के राफा में हुए एक हमले में मौत हो गई. इस घटना पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने खेद जताया है. साथ संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर हुए हमले की निंदा भी है.

Indian working with United Nation killed
यूएन में कार्यरत भारतीय की राफा में मौत (फोटो क्रेडिट UNRWA)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 12:50 PM IST

नई दिल्ली:संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने वाले एक भारतीय कर्मी की गाजा के राफा में हुए एक हमले में मौत हो गई. हमला में उनके वाहन को निशाना बना कर किया गया था. अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने वाले भारतीय कर्मियों की गाजा के राफा में उनके वाहन पर हुए हमले में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह हमला उस समय हुआ जब यूरोपीय अस्पताल जाते समय राफा में संयुक्त राष्ट्र के वाहन पर हमला हुआ. इसमें यूनाइटेड नेशनंस के डिपार्टमेंट ऑफ सेफ्टी एंड सिक्योरिटी स्टाफ (DSS) के सदस्य की मौत हो गई.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जताया खेद
इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने सोमवार को कहा, 'महासचिव को यह जानकर गहरा दुख हुआ कि डीएसएस के एक कर्मचारी की मौत हो गई और एक अन्य डीएसएस कर्मचारी घायल हो गया. बयान में कहा गया है कि महासचिव संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर हमलों की निंदा करते हैं और मामले में जांच की मांग करते हैं.'

एंटोनियो गुटेरेस ने निधन पर शोक जताया
इससे पहले गुटेरेस ने अपनी एक एक्स पोस्ट में मृतक की राष्ट्रीयता का खुलासा किए बिना कहा, 'आज गाजा में संयुक्त राष्ट्र के एक वाहन पर हमला किया गया, जिसमें हमारे एक सहकर्मी की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. मानवतावादी कार्यकर्ताओं की रक्षा की जानी चाहिए.'

उन्होंने संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में सहायता प्रदान कर रहे संयुक्त राष्ट्र कर्मियों के जीवन की सुरक्षा की आवश्यकता पर भी बल दिया. उन्होंने कहा, "मैं संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर सभी हमलों की निंदा करता हूं और तत्काल मानवतावादी के लिए अपनी तत्काल अपील दोहराता हूं.'

इजराइल-हमास युद्ध के कारण मानवीय संकट 'बिल्कुल अस्वीकार्य'
वहीं, संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने भी इजराइल-हमास संघर्ष में हुई मौतों की निंदा की. उन्होंने कहा कि इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के कारण बड़े पैमाने पर नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की जान चली गई है. इसके चलते पैदा हुआ मानवीय संकट पूरी तरह से अस्वीकार्य है. हमने संघर्ष में नागरिकों की मौत की कड़ी निंदा की है.

कंबोज ने फिलिस्तीन पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 10वें इमरजेंसी स्पेशल सेशन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का हर किसी को हर परिस्थिति में सम्मान करना चाहिए.

यह भी पढे़ं- "देश में रहने के लायक नहीं मणिशंकर, पाकिस्तान चले जाना चाहिए...राहुल गांधी कभी नहीं बन पाएंगे प्रधानमंत्री"

ABOUT THE AUTHOR

...view details