दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

विदेश मंत्री जयशंकर ने कुवैत के युवराज से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर की चर्चा - EAM Jaishankar Kuwait visit - EAM JAISHANKAR KUWAIT VISIT

EAM Jaishankar Kuwait visit, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैत के युवराज से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया गया. पढ़िए पूरी खबर...

Foreign Minister Jaishankar met the Crown Prince of Kuwait
विदेश मंत्री जयशंकर ने कुवैत के युवराज से की मुलाकात (X@DrSJaishankar)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 18, 2024, 5:40 PM IST

कुवैत सिटी:भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कुवैत के युवराज शेख सबा अल-खालिद अल-सबा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने को लेकर चर्चा हुई. बता दें कि जयशंकर कुवैत की एक दिन की यात्रा पर रविवार को पहुंचे. कुवैत पहुंचने पर विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या ने उनका स्वागत किया.

इस संबंध में एस जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि कुवैत के युवराज शेख सबा अल-खालिद अल-सबा से मुलाकात करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दीं. भारत और कुवैत के बीच सद्भावना और मित्रता के सदियों पुराने संबंध हैं. हमारी समकालीन साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है. हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने से जुड़े उनके विचार और मार्गदर्शन के लिए उनका धन्यवाद.

वहीं विदेश मंत्रालय ने विदेश मंत्री की यात्रा से पहले एक बयान में कहा था कि उनकी यात्रा से दोनों देशों को राजनीतिक मसलों, व्यापार, निवेश के अलावा ऊर्जा, सुरक्षा, सांस्कृतिक, वाणिज्य दूतावास सहित भारत-कुवैत द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा आपसी हितों के जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श भी होगा.

गौरतलब है कि कुवैत की एक इमारत में लगी भीषण आग में 45 भारतीयों की मौत हो जाने की घटना के लगभग दो माह बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर यहां की यात्रा पर आए हैं. कुवैत के मंगाफ में जून में सात मंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम 49 विदेशी कामगार मारे गए थे जबकि 50 अन्य घायल हो गए थे

ये भी पढ़ें- मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की स्थिति को लेकर भारत के समक्ष चिंता जताई: जयशंकर

ABOUT THE AUTHOR

...view details