नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को भारत और चार यूरोपीय देशों के मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के साथ व्यापार एवं आर्थिक साझेदारी समझौते (टीईपीए) पर हस्ताक्षर को एक 'बड़ी उपलब्धि' बताया. विदेश मंत्री ने कहा कि यह कदम अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने के एक नए तरीके को दर्शाता है.
भारत ने देश में व्यापार और निवेश प्रवाह, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में वृद्धि के लिए नई दिल्ली में ईएफटीए के साथ ऐतिहासिक समझौता किया. विदेश मंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड के साथ भारत की साझेदारी के लिए एक महान दिन." उन्होंने वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को उस समझौते के लिए बधाई दी, जिस पर पिछले 16 सालों से चर्चा चल रही थी.
विदेश मंत्री ने आगे कहा, "रविवार को हस्ताक्षरित भारत-ईएफटीए टीईपीए एक बड़ी उपलब्धि है. यह अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने के एक नए तरीके को दर्शाता है." भारत-ईएफटीए बैठक से इतर एस. जयशंकर ने आइसलैंड के विदेश मंत्री बजरनी बेनेडिक्टसन से भी मुलाकात की.
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "भारत-ईएफटीए बैठक के मौके पर आइसलैंड के विदेश मंत्री बजरनी बेनेडिक्टसन के साथ अच्छी बैठक हुई। सहयोग, निवेश और व्यापार के नए क्षेत्रों पर चर्चा हुई." इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समझौते की सराहना की. इसे 7 मार्च को कैबिनेट से मंजूरी दिए जाने के तीन दिन बाद औपचारिक रूप दिया गया है.