वाशिंगटन: अमेरिका के फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पर रविवार (स्थानीय समय) को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर निशाना बनाया गया. गोल्फ कोर्स में खेलने के दौरान गोलीबारी की गई. इस घटना में वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. राष्ट्रपति चुनाव 2024 से पहले दूसरी बार ट्रंप की हत्या के प्रयास को देखते हुए सनसनी फैल गई है. इस घटना के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. व्हाइट हाउस को इस घटना की जानकारी दे दी गई. व्हाइट हाउस के एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स में गोलीबारी की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई.
गोलीबारी की घटना के बाद ट्रंप ने दिया संदेश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी की घटना के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं. मेरे प्रॉपर्टी पर गोलीबारी हुई. किसी भी तरह की अफवाह के फैलने से पहले मैं बताना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं. हम किसी भी कीमत पर नहीं झुकेंगे.
घटना की जांच जारी
एफबीआई इस घटना की जांच में जुट गई है. खुफिया एजेंसी इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इस गोलीबारी के पीछे किसका हाथ है. साथ ही यह भी पता लगाने में जुटी है कि कौन -कौन लोग इस गोलीबारी की घटना से जुड़े हैं. बताया जा रहा है कि गोलीबारी करीब दो बजे हुई. गोलीबारी की घटना के बाद गोल्फ कोर्स को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया.
दूसरी बार हत्या का प्रयास विफल
एफबीआई ने इस घटना को दूसरी बार हत्या का प्रयास माना है. ट्रंप की प्रचार टीम और खुफिया सेवा की ओर से यह जानकारी दी गई. इससे पहले जुलाई में ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया था. चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक ने उनके ऊपर गोली चलाई थी. संयोग से वह सुरक्षित बच गए थे. उनकी सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा बलों ने हमलावर को तुरंत मार गिराया था.