दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हिंदुओं पर हो रहे हमले निंदनीय, मोदी हमारे बेहतरीन दोस्त, बाइडेन पर भी बरसे ट्रंप

हिंदुओं पर हो रहे हमले निंदनीय. हिंदुओं के हितों की करेंगे रक्षा. ट्रंप ने भारत की मांग पूरी की.

Donald Trump
डोनाल्ड ट्रंप (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2024, 11:29 AM IST

नई दिल्ली : जो काम वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन नहीं कर सके, उसे यूएस के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया. ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले की खुलकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं और ईसाइयों पर हुए हमले की निंदा करते हैं.

दरअसल, भारत ऐसी ही प्रतिक्रिया की उम्मीद अमेरिकी राष्ट्रपति से भी कर रहा था, लेकिन बाइडेन ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने हमले की आलोचना तो की, लेकिन हिंदुओं का नाम नहीं लिया था. भारत चाहता था कि बांग्लादेश को लेकर अमेरिका स्पष्ट बयान जारी करे.

बाइडेन के ठीक उलट, ट्रंप ने कहा कि बांग्लादेश में अव्यवस्था का आलम है, अल्पसंख्यकों के घर लूटे जा रहे हैं, उन पर हमले हो रहे हैं, यह स्थिति चिंताजनक है. ट्रंप ने दिवाली पर सभी को बधाई देते हुए यह ट्वीट किया.

ट्रंप ने आगे यह भी कहा, "अगर मैं सत्ता में होता, तो ऐसा कभी नहीं होता. कमला और बाइडेन ने अमेरिका और पूरी दुनिया में हिंदुओं की अनदेखी की है. वे इजराइल से लेकर यूक्रेन और यहां तक कि अमेरिकी की दक्षिणी सीमा पर पूरी तरह से असफल रहे हैं. लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और इस मजबूती से हम शांति को स्थापित करेंगे."

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "हम अमेरिका में वामपंथियों द्वारा चलाए जा रहे एंटी हिंदू एजेंडे के खिलाफ हिंदुओं को सुरक्षित रखेंगे, हम उनकी आजादी के लिए लड़ेंगे, हमारे प्रशासन के तहत भारत से संबंध मजबूत होंगे और पीएम मोदी के साथ हमारी दोस्ती मजबूत होगी."

आपको बता दें कि बांग्लादेश में इस समय मोहम्मद यूनुस की अगुआई में सरकार चल रही है. उन्हें अमेरिका का समर्थक माना जाता है. जब से बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार हटी है, तब से वहां पर अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गए हैं. वहां पर सबसे अधिक हिंदुओं का टारगेट किया जा रहा है.

अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव है. डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं. डेमोक्रेट की ओर से कमला हैरिस उम्मीदवार हैं. कमला इस समय अमेरिका की उप राष्ट्रपति हैं.

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की 'चायवाला' रणनीति की कॉपी, जनादेश हासिल करने के लिए बने 'कचरे वाला'

ABOUT THE AUTHOR

...view details