इस्लामाबाद : पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के बाद भी सरकार नहीं बन पा रही है. चुनाव परिणाम आए हुए नौ दिन बीत चुके हैं. लेकिन पीएमएलएन और पीपीपी के बीच कोई सहमति नहीं बनी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो ने राष्ट्रपति पद पर अपने उम्मीदवार को बिठाने की मांग की है. इस मुद्दे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच मतभिन्नता है. हालांकि, दोनों दलों के बीच बातचीत अब भी जारी है.
पीपीपी और पीएमएलएन के बीच सोमवार को फिर से बैठक होगी. पीएमएलएन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत सकारात्मक रही है, लेकिन अंतिम रूप देने के लिए अभी और अधिक विचार-विमर्श की आवश्यकता है.
आपको बता दें कि पीएमएलएन ने प्रधानमंत्री पद के लिए नवाज शरीफ की बजाए शहबाज शरीफ का नाम तय किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीपीपी नहीं चाहती है कि पीएम पद नवाज शरीफ को दिया जाए.