दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन ने दुनिया की सबसे तेज ट्रेन चलाई, रफ्तार 450 किमी प्रतिघंटा - WORLD FASTEST HIGH SPEED TRAIN

चीन ने दुनिया की सबसे तेज हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का ट्रायल किया. इसकी स्पीड 450 किलोमीटर प्रति घंटा है.

The world fastest train runs in China
चीन में चली दुनिया की सबसे तेज ट्रेन (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2024, 9:32 PM IST

बीजिंग : चीन ने रविवार को दुनिया की सबसे तेज हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का नए मॉडल पेश किया. इस ट्रेन को लेकर ट्रेन के निर्माता ने दावा किया कि ट्रायल के दौरान इस ट्रेन की स्पीड 450 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक गई. इसके साथ ही यह ट्रेन दुनिया की सबसे तेज हाई स्पीड ट्रेन बन गई है.

इस संबंध में चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी (चाइना रेलवे) के मुताबिक सीआर450 प्रोटोटाइप के रूप में इस नए मॉडल से लोगों को यात्रा में कम समय लगेगा साथ ही कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा. फलस्वरूप यात्रियों के सफर और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा. साथ ही सरकारी मीडिया ने बताया कि ट्रायल के दौरान सीआर450 प्रोटोटाइप की स्पीड 450 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई है. वहीं सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के समाचार में बताया गया है कि यह वर्तमान में सेवा में मौजूद सीआर450 फक्सिंग हाई स्पीड रेल (HSR) से काफी अधिक है, जो 350 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है.

नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चीन के परिचालन फक्सिंग हाई स्पीड रेल (HSR) ट्रैक लगभग 47,000 किलोमीटर तक पहुंच चुके हैं, जो देश के प्रमुख शहरों को जोड़ते हैं. चीन का कहना है कि हाई स्पीड रेल (HSR) नेटवर्क विस्तार ने देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे यात्रा का समय कम हुआ है और रेलवे मार्गों पर औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिला है.

आंतरिक सर्वेक्षणों के अनुसार, बीजिंग-शंघाई ट्रेन सेवा सबसे अधिक लाभदायक थी, जबकि अन्य शहरों में नेटवर्क अभी तक आकर्षक नहीं बन पाए हैं. हाल के वर्षों में, चीन के हाई स्पीड रेल (HSR) ने थाईलैंड और इंडोनेशिया में अपने नेटवर्क का निर्यात किया और सर्बिया में बेलग्रेड-नोवी सैड हाई स्पीड रेल (HSR) का निर्माण किया.

ये भी पढ़ें- सीरिया में तख्तापलट के बाद चीन की बढ़ी टेंशन, 'पुराने दुश्मन' से मिली चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details