बीजिंग : चीन ने रविवार को दुनिया की सबसे तेज हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का नए मॉडल पेश किया. इस ट्रेन को लेकर ट्रेन के निर्माता ने दावा किया कि ट्रायल के दौरान इस ट्रेन की स्पीड 450 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक गई. इसके साथ ही यह ट्रेन दुनिया की सबसे तेज हाई स्पीड ट्रेन बन गई है.
इस संबंध में चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी (चाइना रेलवे) के मुताबिक सीआर450 प्रोटोटाइप के रूप में इस नए मॉडल से लोगों को यात्रा में कम समय लगेगा साथ ही कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा. फलस्वरूप यात्रियों के सफर और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा. साथ ही सरकारी मीडिया ने बताया कि ट्रायल के दौरान सीआर450 प्रोटोटाइप की स्पीड 450 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई है. वहीं सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के समाचार में बताया गया है कि यह वर्तमान में सेवा में मौजूद सीआर450 फक्सिंग हाई स्पीड रेल (HSR) से काफी अधिक है, जो 350 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती है.