लंदन:प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने मतदान केंद्र पर जाएं और अपने साथ पहचान पत्र जरूर साथ लाएं. कंजर्वेटिव को वोट दें. इस बीच प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने गुरुवार मतदान किया. वहीं, लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर भी अपनी पत्नी विक्टोरिया स्टारमर के साथ वोट डालने के लिए लंदन पहुंचे.
इसके अलावा स्कॉटिश मंत्री और SNP नेता जॉन स्विनी ने ब्लेयरगॉरी के बुरेलटन विलेज हॉल में मतदान किया. एलायंस पार्टी की नेता नाओमी लॉन्ग ने बेलफास्ट के एक चर्च में अपना वोट डाला. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें अपने पति माइकल लॉन्ग के साथ देखा गया.
वोटिंग के लिए मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे खुले. चुनाव के नतीजे शुक्रवार की सुबह आने की उम्मीद है. चुनाव में मुख्य मुकाबला कंजर्वेटिव और लेबर पार्टी के बीच है.
बोरिस जॉनसन के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं, लेबर पार्टी से कीर स्टारमर पीएम पद की रेस में हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 22 मई को उस समय सबको चौंका दिया जब उन्होंने समय से पहले चुनाव की घोषणा की.
14 साल से कंजर्वेटिव पार्टी सत्ता में काबिज
बता दें कि पिछले 14 साल से ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी सत्ता पर काबिज है. इस दौरान पांच अलग-अलग प्रधानमंत्रियों ने देश की कमान संभाली. ब्रिटेन चुनाव के लिए किए गए सर्वों से संकेत मिलता है कि लेबर पार्टी चुनाव में जीत हासिल कर सकती है. सर्वे में लेबर पार्टी के कीर स्टारमर को 650 संसदीय सीटों में से 484 सीटें मिलने का अनुमान है.