दिल्ली

delhi

हिजबुल्लाह के सैन्य कमांडर फुआद शुक्र का शव बेरूत के मलबे से बरामद: रिपोर्ट्स - Body of Hezbollah Commander Found

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 1, 2024, 12:09 PM IST

इजरायली सेना ने मंगलवार को दावा किया था कि उसने हिजबुल्लाह का सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर फुआद शुक्र को मार गिराया है. अब जानकारी सामने आ रही है कि फुआद शुक्र का शव लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में मलबे से बरामद किया गया है.

Symbolic picture
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो - IANS Photo)

बेरूत (लेबनान): लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में मलबे में हिजबुल्लाह के सैन्य कमांडर फुआद शुक्र का शव बरामद हुआ है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी सामने आई है, जिसे दो सुरक्षा सूत्रों ने बुधवार को इसकी सूचना दी.

बता दें कि इजरायली सेना ने मंगलवार देर रात घोषणा की थी कि उसने शुक्र को मार गिराया है, जिसे उसने हिजबुल्लाह का सबसे वरिष्ठ कमांडर बताया था. इजरायली सेना ने उसे सप्ताह के अंत में हुए हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया था, जिसमें इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में एक दर्जन युवा मारे गए थे.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक व्यस्त इलाके में हुए हमले में कम से कम पांच नागरिक मारे गए, जिनमें दो बच्चे और तीन महिलाएं शामिल थीं. यहां हिजबुल्लाह के राजनीतिक और सुरक्षा अभियान हैं. इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच 8 अक्टूबर से गोलीबारी हो रही है, एक दिन पहले हमास ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था और गाजा में इजरायल-हमास युद्ध को जन्म दिया था.

हालांकि हिजबुल्लाह ने शनिवार को मजदल शम्स शहर में रॉकेट हमले में शामिल होने से इनकार किया है, लेकिन इजरायल ने आतंकवादी समूह को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने मंगलवार के हमले के तुरंत बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि 'हिजबुल्लाह ने एक लाल रेखा पार कर ली है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details