तेहरान: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने आज जुमे की नमाज का नेतृत्व किया और खुतबा दिया. इस दौरान उन्होंने तेल अवीव पर किए गए मिसाइल हमले की सरहाना की और कहा कि हमारे सशस्त्र बलों के शानदार काम किया. उन्होंने कहा कि यह हमला पूरी तरह से लीगल था.
पांच साल में यह पहला मौका है, जब अयातुल्ला खामेनेई ने जुमे की नमाज में खुतबा दिया हो. उन्होंने तेहरान की इमाम खामेनई ग्रैंड मोसल्ला मस्जिद में लोगों संबोधित किया. खुमेनेई ने गाजा में इजराइल-हमास युद्ध की पहली वर्षगांठ से तीन दिन पहले यह खुतबा दिया है.
'लेबनान का चमकता हुआ रत्न'
अयातुल्ला खामेनेई ने कहा, "नसरल्लाह मेरा भाई, मेरा प्रिय और मेरा गौरव, इस्लामी दुनिया का प्रिय चेहरा था." उन्होंने नसरल्लाह को लेबनान का चमकता हुआ रत्न बताया. सुप्रीम लीडर ने कहा, "मुझे लगा कि तेहरान में जुमे की नमाज में सैय्यद हसन नसरल्लाह (भगवान उन्हें आशीर्वाद दें और उन्हें शांति प्रदान करें) को श्रद्धांजलि देना और सभी को कुछ सूचनाएं देना आवश्यक है."