इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कुछ महीनों से एक-एक करके कई खूंखार आतंकी रहस्यमय तरीके के मारे जा चुके हैं. इसी लिस्ट में अब एक और नया नाम जुड़ गया है. खबर है कि पाकिस्तान के एबटाबाद में मोस्ट वांटेड आतंकी शेख जमील-उर-रहमान की रहस्यमई ढंग से मौत हो गई है. आतंकी रहमान मूल रूप से कश्मीर के पुलवामा जिले का रहने वाला था. वह खुद को यूनाइटेड जिहाद काउंसिल (यूजेसी) का सेक्रेटरी और तहरीक-उल-मुजाहिदीन (टीयूएम) का प्रमुख बताता था. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने अक्टूबर 2022 में रहमान को आतंकी घोषित किया था.
आतंकी रहमान की मौत कैसे हुई, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. एक अधिकारी ने बताया कि जमील जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल था. वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के साथ मिलकर काम करता था. रहमान जिस आतंकी संगठन टीयूएम के लिए काम करता था, उसे जम्मू और कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाने और इस्लामिक कट्टरपंथी साजिशों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था. 1991 में इसके संस्थापक यूनुस खान की मुठभेड़ में मौत के बाद इस आतंकी संगठन को बड़ा झटका लगा था.
साल 2018 में, रहमान ने कश्मीरी छात्रों से सुरक्षा बलों द्वारा मारे जाने से बचने के लिए के बाद हथियार उठाने के लिए प्रशिक्षण दिया था. रहमान का मूल संगठन (टीयूएम), अहल अल-हदीस विचारधारा का प्रबल समर्थक था. यूजेसी का जेके-आईएस जैसे संगठनों के साथ टकराव चल रहा है, जो इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा की शाखा अंसार गजवत-उल-हिंद से प्रेरित है. रहमान के टीयूएम में बड़े पैमाने पर जम्मू-कश्मीर के कुछ पैदल सैनिकों के साथ पाक-आधारित कैडर थे.