नई दिल्ली: यूक्रेन विवाद का हल निकालने के लिए नए सिरे से किए जा रहे प्रयासों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. यह मुलाकात सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के सम्मेलन के दौरान हुई. इसी दौरान पुतिन ने भारतीय पक्ष को अक्टूबर में कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक अलग द्विपक्षीय बैठक आयोजित करने की अपनी इच्छा व्यक्त की. यह रूस और यूक्रेन के बीच विवाद को सुलझाने के लिए भारत के शांति प्रयासों के बीच हुआ है.
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल के साथ बैठक में पुतिन ने कहा, 'हम कज़ान में नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रहे हैं, मैं 22 अक्टूबर को कज़ान में द्विपक्षीय बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव रखता हूं.' सूत्रों के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, 'यह बैठक भारत के प्रधानमंत्री की मास्को यात्रा के दौरान हुए समझौते के क्रियान्वयन पर संयुक्त कार्य के परिणामों का सारांश प्रस्तुत कर सकती है, तथा भविष्य की संभावनाओं की रूपरेखा तैयार कर सकती है.'
पुतिन ने कहा कि मुझे अच्छी तरह याद है, मैंने पहले ही आम बैठक में कहा था, श्री मोदी (भारतीय प्रधानमंत्री) की मास्को यात्रा, मैं यह अवश्य कहूंगा कि न केवल यह यात्रा बहुत सफल रही, बल्कि इसके परिणामों के बाद शुरू किया गया कार्य भी बहुत सार्थक है, तथा ठीक उसी गति से जिस पर हमने प्रधानमंत्री के साथ सहमति व्यक्त की थी.
सूत्रों के अनुसार पुतिन ने कहा कि हमारी विशेष विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी गति और मजबूती प्राप्त कर रही है, जिससे हम बहुत प्रसन्न हैं. हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की राज्यसत्ता को मजबूत करने तथा आर्थिक विकास में सफलताओं से भी प्रसन्न हैं. सुरक्षा मुद्दे हमेशा से हमारी प्राथमिकताओं में रहे हैं तथा रहेंगे. सेंट पीटर्सबर्ग आने के लिए हम आपके आभारी हैं. पिछले वर्ष यह बैठक मास्को में हुई थी. हम इस बात की सराहना करते हैं कि आप भारतीय पक्ष की ओर से इस संवाद को बनाए रख रहे हैं.