सिंध: पाकिस्तान में हालात बेहद खराब हैं. यहां कुछ दिनों से ऑनर किलिंग के मामले सामने आए हैं. यहां सिंध के करीब चार जिले में तीन दिनों के भीतर पांच महिलाओं सहित आठ लोगों की हत्या का खबर मिली है. जियो न्यूज के हवाले से इस खबर का पता चला है.
जानकारी के मुताबिक ऑनर किलिंग के एक आरोपी भोरल चाचर ने अपनी बहू रजिया और उसके प्रेमी को गोलियों से भून दिया. उसके बाद उसने पुलिस के सामने अपराध कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया. उसने बयान दिया कि उसने अपनी बहू को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा, जिससे वह आगबबूला हो गया और दोनों को मौत के घाट उतार दिया. एआरवाई न्यूज ने इस खबर की पुष्टि की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.
वहीं, दूसरी घटना लरकाना के बुंगुल डेरो गांव में हुई. जहां एक शख्स ने पहले रियाज ब्रोही नाम के शख्स को गोली मार दी और फिर उसके बाद उसकी पत्नी को भी मौत की नींद सुला दी. मौका पाकर आरोपी घटनास्थल से भाग गया. पुलिस ने बताया कि मृतक रियाज कुछ दिन पहले ही दुबई से वापस लौटा था. वहीं, आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. इन हत्याओं के पीछे की वजह घर से भागकर शादी करना, विवाहेत्तर संबंध हैं.