दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में पुन: मतगणना के दौरान गोलीबारी में दो लोगों की मौत, 14 घायल

Pakistan Hub city recount firing: पाकिस्तान के एक निर्वाचन क्षेत्र में पुन: मतगणना के दौरान हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए.

2 killed 14 injured in firing during vote recount in Pakistans Hub city
पाकिस्तान में पुन: मतगणना के दौरान गोलीबारी में दो लोगों की मौत, 14 घायल

By PTI

Published : Feb 15, 2024, 2:16 PM IST

कराची:पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक निर्वाचन क्षेत्र में पुन: मतगणना के दौरान दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच सशस्त्र झड़प में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. कराची की सीमा से लगते औद्योगिकी शहर हब में निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के बाहर बलूचिस्तान आवामी पार्टी (बीएपी) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के समर्थकों के बीच झड़प हुई.

आठ फरवरी को हुए चुनाव में बीएपी को मुहम्मद सालेह भूटानी ने अनौपचारिक नतीजे घोषित होने के बाद जीत का दावा किया था लेकिन पीपीपी के अली हसन जहरी ने पुन: मतगणना कराने की मांग की थी. इसके बाद पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने पुन: मतगणना का आदेश दिया था. हब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूर अहमद बुलेदी ने पत्रकारों से कहा, 'बुधवार को पुन: मतगणना होने के दौरान झड़प हुई और दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच लड़ाई शुरू हो गयी.'

झड़प के दौरान गोलियां चलायी गयीं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गए. पीपीपी समर्थकों ने दावा किया कि यह नतीजों की घोषणा में देरी करने की साजिश है.जाम गुलाम कादिर मेमोरियल हॉस्पिटल के एक चिकित्सक ने बताया कि घायलों और मारे गए दो लोगों को कई गोलियां लगी थीं. बुलेदी ने बताया कि हालात पर काबू पाने के लिए फ्रंटियर कोर को बुलाया गया. बलूचिस्तान प्रांत में पिछले सप्ताह हुए आम चुनाव के बाद से अशांति बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details