हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / health

ये हैं ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, इन्हें ना करें नजरअंदाज, लें डॉक्टर की सलाह - WORLD CANCER DAY 2025

ब्रेस्ट कैंसर या स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है. आइए जानते हैं कि इसके लक्षणों की पहचान कैसे करें?

World Cancer Day 2025
Etv Bharat 2025 (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Health Team

Published : Feb 4, 2025, 10:06 AM IST

Updated : Feb 5, 2025, 10:14 AM IST

शिमला: 'ब्रेस्ट कैंसर' इसका नाम सुनकर महिलाओं के मन में न जाने कैसे-कैसे ख्याल आते हैं. ये बीमारी महिलाओं के लिए किसी सदमें से कम नहीं है. वैसे कम ही लोग जानते हैं कि इस कैंसर के शिकार पुरुष भी होते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के मुताबिक ये कैंसर का सबसे कॉमन प्रकार बन चुका है और हर साल दुनियाभर में ब्रेस्ट कैंसर के 23 लाख मामले सामने आते हैं. WHO के मुताबिक कैंसर के हर 8 मामलों में से एक मामला ब्रेस्ट कैंसर का होता है और ये पुरुष या महिला किसी में भी हो सकता है. महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर होने पर कई तरह के लक्षण महसूस होते हैं, लेकिन कई दफा कुछ महिलाओं को कोई भी लक्षण महसूस नहीं होता. वर्ल्ड कैंसर डे के खास मौके पर हम आपको बताएंगे कि ब्रेस्ट कैंसर क्यों होता है? ब्रेस्ट कैंसर से बचाव कैसे करें?

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मनीष गुप्ता से ईटीवी भारत World Cancer Day के मौके पर बात की. उन्होंने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षणों से लेकर जांच के बारे में भी जानकारी दी.

ब्रेस्ट कैंसर के कारण (ETV Bharat)

ब्रेस्ट कैंसर क्या है?

आज के समय में ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है. कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मनीष गुप्ता ने बताया, "अगर आमतौर पर महिलाओं की ब्रेस्ट में दर्द होता है तो ये कैंसर का संकेत नहीं है, लेकिन अगर स्तन पर गांठ या सूजन आ गई है तो चिंता की बात है. ब्रेस्ट के रंग में कोई परिवर्तन, ब्रेस्ट के आस पास दाने या पपड़ी जमना. ऐसा कोई भी लक्षण नजर आता है तो बिना समय गंवाए डॉक्टर के पास जाएं.ब्रेस्ट कैंसर का जितनी जल्दी पता चले उतनी जल्दी इसका इलाज होता है."

ब्रेस्ट कैंसर होने का कारण ?

  • कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मनीष गुप्ता ने बताया कि आज के समय में महिला हो या पुरुष दोनों नौकरी करते हैं जिसका असर शादी की उम्र और फिर मां बनने की उम्र पर पड़ा है. महिलाएं 30 साल या उससे अधिक उम्र के बाद शादी करने का फैसला लेती हैं. मां बनने की उम्र भी बढ़ गई है. जिसके कारण माताएं अपने बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग करवाने में भी देर कर देती हैं.
  • कई बार बहुत सी महिलाएं अपने बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग नहीं करा पाती हैं. ऐसे में उनके अंदर ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा और भी कई अहम वजह हैं जिससे ब्रेस्ट कैंसर तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन ब्रेस्ट कैंसर के लिए प्रोटेक्टिव फैक्टर ब्रेस्ट फीडिंग ही है.
  • डॉ. मनीष गुप्ता बताते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर के बढ़ते मामलों का बड़ा कारण हमारा खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खान-पान है.
  • फिजिकल एक्टिविटी में कमी के कारण वजन बढ़ जाता है. इस वजह से हम काफी बीमारियों को घर बैठे न्योता देते हैं.
बेस्ट कैंसर के कारण (ETV Bharat GFX)

एक्सपर्ट की सलाह मानिये

डॉ. मनीष गुप्ता ने बताया कि "महिलाएं अपनी ब्रेस्ट के बदलाव पर नजर रख सकती हैं, ब्रेस्ट में बदलाव नज़र आने पर डॉक्टर की सलाह लें. 25 साल के बाद महीने में एक बार खुद को एग्जामिन करें और ब्रेस्ट में कुछ बदलाव दिखने पर डॉक्टर के पास जाएं. जहां कुछ जरूरी परीक्षण या स्कैनिंग से बीमारी का पता चल जाएगा. इसी के साथ ब्रेस्ट कैंसर अनुवांशिक भी है अगर परिवार में किसी को ब्रेस्ट कैंसर है तो उन्हें डॉक्टर की सलाह से स्कैनिंग करवा सकते हैं. जल्दी पता चलने पर कैंसर को शुरुआती चरण में ही फैलने से रोका जा सकता है."

ये भी पढ़ें:आपकी ये बुरी आदत है कैंसर की सबसे बड़ी वजह, जानें लक्षण और इलाज

पुरुषों में भी ब्रेस्ट कैंसर के मामले

  • WHO की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में दुनिया भर में ब्रेस्ट कैंसर से 670,000 मौतें हुई.
  • महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के ज्यादातर मामले होते हैं. जिनमें लिंग और उम्र के अलावा कोई विशेष जोखिम कारक नहीं होता है.
  • साल 2022 में 185 में से 157 देशों में ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर था.
  • दुनिया के हर देश में होता है ब्रेस्ट कैंसर.
  • लगभग 0.5-1% मामलों में पुरुषों में भी होता है ब्रेस्ट कैंसर

ब्रेस्ट कैंसर से कैसे करें बचाव?

ब्रेस्ट कैंसर की अलग-अलग स्टेज होती है. शुरुआती स्टेज में यानी कि स्टेज 1 या स्टेज 2 में आसानी से ब्रेस्ट कैंसर का इलाज किया जा सकता है, लेकिन जब स्टेज 3 और स्टेज 4 पर ब्रेस्ट कैंसर पहुंच जाता है तो ये चिंता का विषय बन जाता है. डॉक्टर मनीष गुप्ता ने बताया,"जितनी जल्दी ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चलता है उतनी ही जल्दी इसका इलाज होता है. इसके लिए महिलाओं को समय-समय पर अपने स्तनों की जांच करनी चाहिए."

  • अगर आपको कभी भी ब्रेस्ट में थोड़ा परिवर्तन नजर आए, जैसे कि सूजन, गांठ या ब्रेस्ट के आसपास दाने या पपड़ी दिखे तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
  • ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए हमें स्वस्थ आहार लेना चाहिए, जो शरीर को पूरी तरह से पोषण दे सके. सब्जी, दाल, फल और प्रोटीन से भरा खाना खाना चाहिए.

वर्ल्ड कैंसर डे

आज यानी कि 4 फरवरी को हर साल देशभर में वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है. कैंसर को कुछ लोग साइलेंट किलर भी कहते हैं. पिछले कुछ सालों में कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं. WHO की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल करीब 14 लाख से ज्यादा नए मामले कैंसर के सामने आ रहे हैं. इनमें ब्रेस्ट कैंसर, लंग्स कैंसर और माउथ कैंसर के मामलों में ज्यादा इजाफा हो रहा है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में लंग कैंसर के मरीजों की नेशनल एवरेज से अधिक है संख्या, जानें बचाव व लक्षण
Last Updated : Feb 5, 2025, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details