दिल्ली

delhi

ETV Bharat / health

क्या बला है आई स्ट्रोक? गर्मी से खुद को नहीं बचाया तो गंवानी पड़ सकती है आंख की रोशनी - What Is Eye Stroke - WHAT IS EYE STROKE

What Is Eye Stroke: गर्मी की लहरों की वजह से डीहाईड्रेशन होता, जो आपकी आंखों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. साथ ही सूरज की किरणों के सीधे संपर्क में आने से आई स्ट्रोक पड़ने का जोखिम भी बढ़ जाता है.

Eye Stroke
गर्मी से आई स्ट्रोक का खतरा (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 31, 2024, 10:52 AM IST

Updated : May 31, 2024, 1:07 PM IST

नई दिल्ली: पिछले दो हफ्तों से दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जगहों पर पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है. इसके चलते हीटस्ट्रोक के केस सामने आने लगे हैं. इस बीच भीषण गर्मी ने स्वास्थ्य संबंधी कई चिंताओं को जन्म दिया है. इनमें आई स्ट्रोक भी शामिल है.

दरअसल, सूरज की किरणों के सीधे संपर्क में आने से आई स्ट्रोक पड़ने का जोखिम बढ़ जाता है. पेन मेडिसिन के अनुसार ऑप्टिक नर्व के फ्रंट पार्ट में स्थित टिश्यूज में ब्लड फ्लो की कमी से आई स्ट्रोक हो सकता है. इसे एंटीरियर इस्केमिक ऑप्टिक न्यूरोपैथी भी कहा जाता है. यह काफी घातक होता है.

जानकारी के मुताबिक जब ब्लड वेसल ऑप्टिक नर्व से निकलकर रेटिना पर पहुंचती हैं, तो ब्लॉकेज होने लगता है. इससे आई स्ट्रोक हो सकता है और इसमें आंखों की रोशनी भी जा सकती है.

आंखों पर गर्मी का प्रभाव
गर्मी की लहरों की वजह से डीहाईड्रेशन होता, जो आपकी आंखों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. गर्मी के कारण आंखें सूखी हो जाती हैं और उनमें जलन होने लगती है. ऐसे में अगर कोई शख्स हानिकारक पराबैंगनी (UV) किरणों के संपर्क में ज़्यादा समय तक रहता है, तो इससे आंखों को नुकसान पहुंच सकता है.

इसके अलावा, इससे मोतियाबिंद और मैक्यूलर डिजनरेशन जैसी बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है. यह हाई टेंपरेचर एलर्जी को भी बढ़ा सकता है. ऐसे में बार-बार आंखों को रगड़ने से संक्रमण हो सकता है या और अधिक जलन हो सकती है.

आई स्ट्रोक के लक्षण
आई स्ट्रोक के कई लक्षण है. इनमें आंखों में सूखापन, लगातार जलन, धुंधला दिखाई देना, सूजन, एक आंख में अचानक दृष्टि हानि और लाइट सेंसिटिविटी शामिल हैं. अगर आपको इनमें से आपको कोई लक्षण दिखाई देता हो तो तुरंत से डॉक्टर से मिलें.

आंखों को कैसे सुरक्षित रखें
अपनी आंखों को हानिकारक UV किरणों से बचाने के लिए धूप का चश्मा पहनें. वहीं, हीटवेव से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए हाइड्रेटेड रहें. हर दिन कम से कम आठ गिलास पानी पिएं और अगर आप गर्मी में ज्यादा समय बिताते हैं तो ज्यादा पानी पिएं.

इसके अलावा आप UV-ब्लॉकिंग कॉन्टैक्ट लेंस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको UV किरणों से अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं. साथ ही ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन सी और ई और जिंक जैसे पोषक तत्वों से भरपूर खाना खाएं. यह आंखों के लिए फायदेमंद होता है. हर बार धूप में बाहर निकलते समय टोपी पहनें. इससे आंखों पर सीधी धूप नहीं पड़ती

यह भी पढ़ें- कितनी गर्मी बर्दाशत कर सकता है शरीर? 50 डिग्री पहुंचा तापमान तो...

Last Updated : May 31, 2024, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details