दिल्ली

delhi

ETV Bharat / health

बारिश में चाय-पकौड़े का कॉम्बिनेशन न पड़ जाए भारी! मान लो बात हमारी, वरना हो जाएगी यह बीमारी - Tea Pakode Combination

Tea Pakode Combination: बारिश के मौसम में चाय और पकौड़े का यह कॉम्बिनेशन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो सकता है. इसलिए बरसात के समय इन्हें खाने से बचना चाहिए.

Tea
बारिश में चाय-पकौड़े का कॉम्बिनेशन न पड़ जाए भारी (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 29, 2024, 1:08 PM IST

नई दिल्ली: बारिश का मौसम शुरू हो चुका है. देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. बारिश के मौसम में लोग चाय के साथ पकौड़े खाना पसंद करते हैं. यही कारण है कि बरसात के मौसम में पकौड़े की डिमांड काफी बढ़ जाती है. बारिश के चलते कुछ लोग घर में ही चाय-पकोड़े का आनंद लेते हैं, जबकि कुछ लोग बाहर जाकर इनका लुत्फ उठाते हैं.

हालांकि, चाय और पकौड़े का यह कॉम्बिनेशन स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं होता है. एक्स्पर्ट की मानें तो ये कॉम्बिनेशन हेल्थ के लिए नुकसानदेह होता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई चाय के साथ पकौड़े खाने ठीक नहीं है?

डायजेस्टिव सिस्टम हो सकता है खराब
बता दें कि पकौड़े डीप फ्राइड करके बनाए जाते हैं और इनमें तेल की मात्रा भी काफी ज्यादा होती है. इसके अलावा पकौड़ों को बेसन से बनाया जाता है, जो इनडाइजेशन की समस्या पैदा करता है. इसलिए चाय के साथ पकौड़े खाने से आपका डायजेस्टिव सिस्टम खराब हो सकता है.

बारिश में मेटाबॉलिज्म हो जाता है स्लो
इतना ही नहीं बारिश के मौसम में मेटाबॉलिज्म भी धीमा हो जाता है, जिसकी चलते पाचन सिस्टम ठीक से काम नहीं करता है. ऐसे में पकौड़े खाने से पेट की समस्या और बढ़ सकती है. चाय के साथ पकौड़े खाने से शरीर में न्यूट्रिशन अब्जॉर्प्शन भी स्लो हो सकता है. इसलिए बारिश के मौसम में चाय के साथ पकौड़े खाने से बचना चाहिए.

चाय के साथ इन चीजों का भी न करें सेवन
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो फ्राइड फूड्स सेवन किसी भी मौसम में फायदेमंद नहीं होता है. ऐसे में ऑयली और फ्राइड फूड्स खाने से बचना चाहिए. ऐसा न करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक सिर्फ पकौड़े ही नहीं, बल्कि चाय के साथ बिस्किट और जंक फूड्स का भी सेवन नहीं करना चाहिए. इससे शरीर को पोषक तत्व कम मात्रा में मिलते हैं.

महत्वपूर्ण नोट: इस वेबसाइट पर आपको प्रदान की गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियाँ और सुझाव केवल आपकी जानकारी के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं. लेकिन बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.

यह भी पढ़ें- क्या आप भी चाय के साथ खाते हैं बिस्किट, पड़ सकते हैं बीमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details