दिल्ली

delhi

ETV Bharat / health

समय से पहले बालों को सफेद होने से ऐसे रोकें - Stop Gray Hair

Stop Gray Hair : बालों का सफेद होना एक सामान्य प्रक्रिया है. इसे पूरे तौर पर रोक पाना संभव नहीं है लेकिन बाल सफेद होने की समस्या कई लोगों में समय से पहले होने लगती है.

how to avoid grey-hair-in-premature-age
समय से पहले बालों को सफेद होने से ऐसे रोकें (ETV Bharat)

By ETV Bharat Health Team

Published : Sep 21, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 9:19 AM IST

Stop Gray Hair: हाल में हुई एक रिसर्च में पता चला है कि स्वस्थ आहार जीवनशैली के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह सिर्फ संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा और बालों के हेल्थ के लिए भी काफी जरूरी है. मनासिक तनाव और खराब खान-पान के चलते लोगों में समय से पहले बाल सफेद होने लगते हैं. हालांकि, अगर जीवनशैली में कुछ बदलाव किया जाए, तो इसे नियंत्रित क‍िया जा सकता है. बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाने के लिए कौन-कौन से उपाय करने चाहिए आइए जानते हैं

पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में त्वचाविज्ञान के प्रोफेसर डॉ. टेलर ने इस समस्या का विश्लेषण किया. ऐसा कहा जाता है कि मेलेनिन की कमी के कारण यह समस्या उत्पन्न होने की संभावना होती है. Dr. Taylor From University of Pennsylvania ने कहा, आम तौर पर, जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, बालों को रंग देने वाली मेलेनिन-उत्पादक कोशिकाएं- Melanocytes कम हो जाती हैं. Dr. Taylor ने उन कारणों के बारे में बताया कि क्यों कुछ लोगों को कम उम्र में ही Gray Hair की समस्या का सामना करना पड़ता है.

साथ ही विटामिन बी 12 की कमी, एनीमिया, थायराइड, तनाव आदि समस्याओं से जूझ रहे लोगों को भी यह समस्या जल्दी होने की संभावना होती है। "जर्नल ऑफ इन्वेस्टिगेटिव डर्मेटोलॉजी (2014)" द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, तनाव मेलानोसाइट्स के उत्पादन को कम कर देता है. नतीजतन, शोधकर्ताओं ने कहा कि कम उम्र में तनाव के कारण सफेद बाल हो सकते हैं.

शरीर में विटामिन की कमी न होने दें. शरीर में विटामिन बी की कमी के चलते बाल सफेद होने लगते हैं. विटामिन बी की कमी को पूरा करने के लिए दूध-दही के अलावा मछली, अंडे का सेवन कर सकते हैं. शरीर में आयरन और जिंक की कमी की वजह से भी Gray Hair होने लगते हैं. इसलिए, खाने में हरी सब्जियों का सेवन जरूर करें. जैसे की पालक, साग आदि. इसके अलावा बालों को समय-समय पर मालिश करे. इससे बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है. बालों की मालिश के लिए नारियल का तेल, आंवला का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके अलावा ताजे फल, सब्जियों का सेवन नियमित तौर पर करते रहें. इससे विटामिन सी मिलता है, जो बालों को सफेद होने से बचाता है. तनाव कम लें, क्योंकि तनाव की वजह से Hair Gray होने लगते हैं. तनाव को दूर करने के लिए आप नियमित तौर पर व्यायाम करें. इसके अलावा योग ध्यान भी कर सकते हैं. सिगरेट-शराब का सेवन न करे. बालों काे समय-समय पर शैम्पू से धोएं. बालों को तेज धूप से बचाएं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि इन उपायों के माध्यम से बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है.

डिस्कलेमर:- ये सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह ले लें.

ये भी पढ़ें:-

Diabetes Sugar Control: बिना खर्चे के डायबिटीज की 'दहशत' से पाना है छुटकारा, तो इन आदतों को बना लें अपनी लाइफ का हिस्सा

Cancer symptoms : खाना खाते समय होती हैं ये 5 दिक्कतें, तो हो सकती है कैंसर की शुरुआत, समय रहते जानिए लक्ष

Conclusion:

Last Updated : Sep 22, 2024, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details