दिल्ली

delhi

ETV Bharat / health

रोटी या चावल, सेहत के लिए क्या है जरूरी, डाइट में किसे करें शामिल? - Roti Or Rice - ROTI OR RICE

Roti Or Rice: भारत में लगभग सभी सब्जियों को रोटी या चावल के साथ ही खाया जाता है. चावल और रोटी दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद हैं.

Roti And Rice
रोटी और चावल (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 10:47 AM IST

नई दिल्ली: चावल और रोटी हमारे भोजन का अहम हिस्सा है. इन दोनों में सेहत के लिए कौन बेहतर है. इसको लेकर काफी समय से बहस जारी है. हालांकि, हम जो भी खाते हैं उससे ऊर्जा मिलती है, लेकिन जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, वे तरह-तरह के वेट लॉस प्रयोग करते हैं. इनमें कैलोरी कंट्रोल करना शामिल है. इन्हीं में कुछ लोग इस दुविधा में भी रहते हैं कि उन्हें वजन कम करने के लिए रोटी या चावल में से क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.

बहुत से लोग वजन कम करते समय अनाज खाना ही बंद कर देते हैं. ऐसा करना सही नहीं है, क्योंकि जब आप दोबारा खाना शुरू करते हैं तो वजन पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएगा. बता दें कि वजन चावल या रोटी से नहीं बढ़ता बल्कि कैलोरी से बढ़ता है.

सेहत के लिए रोटी बेहतर या चावल
चावल और रोटी दोनों ही का आपकी सेहत पर समान प्रभाव होता है. बता दें कि एक कप चावल में लगभग 35 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है. इसके अलावा इसमें लगभग 165 कैलोरी और 3-4 ग्राम प्रोटीन देता है. ज्यादातर कार्ब्‍स की तरह चावल भी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में ग्लूकोज में बदल जाता है. वहीं, अगर बात करे रोटी की तो उसमें भी चावल के समान कार्बोहाइटड्रेड और कैलोरी मौजूद होती है.

समान मात्रा में ग्लाइसेमिन इंडेक्स
इसके अलावा चावल और रोटी दोनों में समान मात्रा में ग्लाइसेमिन इंडेक्स पाया जाता है. इसका मतलब है कि ये दोनों बॉडी के ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं दोनों में आयरन भी समान मात्रा में मौजूद होता है.

आसानी से पच जाता है चावल
चावलों में रोटी से ज्यादा स्टार्च होता है. इसके चलते आपका शरीर चावल को आसानी से पचा लेता है. हालांकि रोटी पचने में ज्यादा समय लेती है और यह ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रखने में मददगार है. साथ ही रोटी में ज्यादा पोषण भी होता है. इसमें सोडियम भी पाया जाता है. वहीं, चावल में सोडियम नहीं होता.

रोटी में ज्यादा होते हैं प्रोटीन
रोटी में पोटेशियम, आयरन, कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व भी होते हैं. वहीं, चावल में कैल्शियम नहीं होता और पोटेशियम और फॉस्फोरस भी कम मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा चावल में लोअर डाइटरी फाइबर होता है, जबकि रोटी में प्रोटीन और फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा होती है. चावल में काफी मात्रा में फोलेट होते हैं. रोटी के मुकाबले चावलों में विटामिन बी भी अधिक होता है.

डिस्क्लेमर:वेबसाइट पर दी गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियां और सुझाव केवल आपकी जानकारी के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं. लेकिन बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.

यह भी पढ़ें- रागी, ज्वार या मल्टीग्रेन जानें कौन सी रोटी खाना फायदेमंद, भूख के साथ मिटाती है बॉडी की चर्बी

ABOUT THE AUTHOR

...view details