नई दिल्ली: चावल और रोटी हमारे भोजन का अहम हिस्सा है. इन दोनों में सेहत के लिए कौन बेहतर है. इसको लेकर काफी समय से बहस जारी है. हालांकि, हम जो भी खाते हैं उससे ऊर्जा मिलती है, लेकिन जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, वे तरह-तरह के वेट लॉस प्रयोग करते हैं. इनमें कैलोरी कंट्रोल करना शामिल है. इन्हीं में कुछ लोग इस दुविधा में भी रहते हैं कि उन्हें वजन कम करने के लिए रोटी या चावल में से क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.
बहुत से लोग वजन कम करते समय अनाज खाना ही बंद कर देते हैं. ऐसा करना सही नहीं है, क्योंकि जब आप दोबारा खाना शुरू करते हैं तो वजन पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएगा. बता दें कि वजन चावल या रोटी से नहीं बढ़ता बल्कि कैलोरी से बढ़ता है.
सेहत के लिए रोटी बेहतर या चावल
चावल और रोटी दोनों ही का आपकी सेहत पर समान प्रभाव होता है. बता दें कि एक कप चावल में लगभग 35 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है. इसके अलावा इसमें लगभग 165 कैलोरी और 3-4 ग्राम प्रोटीन देता है. ज्यादातर कार्ब्स की तरह चावल भी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में ग्लूकोज में बदल जाता है. वहीं, अगर बात करे रोटी की तो उसमें भी चावल के समान कार्बोहाइटड्रेड और कैलोरी मौजूद होती है.
समान मात्रा में ग्लाइसेमिन इंडेक्स
इसके अलावा चावल और रोटी दोनों में समान मात्रा में ग्लाइसेमिन इंडेक्स पाया जाता है. इसका मतलब है कि ये दोनों बॉडी के ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं दोनों में आयरन भी समान मात्रा में मौजूद होता है.