नई दिल्ली: शादी के बंधन में बंधने से पहले ज्यादातर लोगों के जहन में प्री-फोटोशूट, प्री- वेडिंग पार्टी जैसे ख्याल आते हैं. हर शख्स की ख्वाहिश होती है कि वह शादी के लिए इन प्रोग्रामों को ओर्गनाइज करे. ऐसे बेहद कम लोग हैं जो प्री मेरिटल चेकअप्स के बारे में सोचते हैं. आपने सुना होगा कि जब कोई बड़ा सेलिब्रिटी शादी करता है तो, वे कपल मेडिकल टेस्ट कराता है.
दरअसल, ऐसा करने से कुछ बीमारियों की स्क्रीनिंग हो जाती है और आने वाले वैवाहिक जीवन और बच्चो में होने वाले बीमारियों की संभावना का पता चल जाता है. इसलिए शादी से पहले चेकअप कराना आपके लिए बेहतर रहता है.
क्यों जरूरी है चेकअप
इसके अलावा शादी से पहले कपल को मेडिकल चेकअप कराना इसलिए भी जरूरी होता है कि क्योंकि अगर किसी को कोई सेक्शुअल ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन है या फिर किसी के स्पर्म कम है तो इससे समय रहते इसकी जानकारी मिल जाती है और आप इलाज की प्रक्रिया जल्दी शुरू करवा सकते हैं.
जांच में कितना आएगा खर्च
रांची रिम्स के न्यूरो और स्पाइन सर्जन डॉ विकास के मुताबिक वैसे तो प्री-वेडिंग टेस्ट की लिस्ट काफी बड़ी है, लेकिन आमतौर लोग 8-9 टेस्ट में से किसी एक को करवा सकते हैं. खास बात यह है कि इन टेस्ट की कीमत भी ज्यादा नहीं है. आप लगभग 1000 रुपये आसपास खर्च करके इन टेस्ट को करवा सकते हैं. इन मेडिकल टेस्ट कराकर आप एक खुशहाल जीवन की कुंजी पा सकते हैं, तो चलिए अब आपको इन टेस्ट के नाम बताते हैं.
- कौन सा टेस्ट कराएं?
- शादी से पहले कपल को ब्लड ग्रुप (rh फैक्टर ) टेस्ट करवाना चाहिए. यह आपके लाल ब्लड सेल के बाहर या सतह पर मौजूद एक तरह का प्रोटीन है और यह आपको विरासत में मिलता है.
- शादी से पहले हर कपल को यौन संचारित रोग (STD) टेस्ट करवाना चाहिए. यह ऐसे संक्रमण हैं जो यौन संपर्क के जरिए एक शख्स से दूसरे शख्स में फैलते हैं.
- अगर आप शादी करने जा रहे हैं तो एचआईवी का भी टेस्ट करवा लेना चाहिए.
- शादी से पहले कपल को हैपेटाइटिस बी और हैपेटाइटिस सी का टेस्ट करवाना जरूरी होता है. इससे बीमारी बढ़ने की संभावना कम होती है.
- कपल को शादी से पहले फर्टिलिटी टेस्ट भी करवाना चाहिए, ताकि समय रहते इसका इलाज हो सके.
- शादी से पहले थलासेमिया टेस्ट भी कराना जरूरी होती है. थलासेमिया यह एक प्रकार का ब्लड डिसऑर्डर होता है.
- इसके अलावा कपल को मेंटल हेल्थ एसेसमेंट टेस्ट और रुबेला इम्यूनिटी टेस्ट भी कराना चाहिए.
- साथ ही हर कपल को शादी से पहले कैंसर स्क्रीनिंग भी करवानी चाहिए.
(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.)
यह भी पढ़ें- जिम में पसीना बहाकर नहीं, दिमाग लगाकर अंदर करें लटकी तोंद, बस करने होंगे ये काम