हैदराबाद: एक और वायरल डाइट ट्रेंड आ गया है और पिछले ट्रेंड की तरह ही सोशल मीडिया पर लोग इसे भी फॉलो कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आपने लोगों की भिंडी का पानी पीते हुए तस्वीरें और वीडियो देखे होंगे. जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि भिंडी को भारत में लोग ओकरा के नाम से भी जानते हैं. भारत में इसका खूब सेवन किया जाता है.
भिंडी का पानी भिंडी को काटकर और पानी में भिगोकर बनाया जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि कई लोग ज्यादा लाभ के लिए सुबह सबसे पहले इस पानी का सेवन करते हैं. इस खबर के माध्यम से जानिए यह वायरल डाइट ट्रेंड फॉलो करने लायक है या नहीं, इस खबर में हमने भिंडी का पानी पीने के फायदे और नुकसान बताए हैं. इसके बारे में जानने के लिए इस खबर को जरूर पढ़ें...
पोषक तत्वों से भरपूर: भिंडी कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स का एक अच्छा सोर्स है. इसमें कुछ मात्रा में मैंगनीज, विटामिन सी, फाइबर, फोलेट और कई एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं.
वजन घटाने में सहायक हो सकता :भिंडी के पानी में कैलोरी कम और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. इस पेय के ये गुण इसे वजन घटाने के लिए एक अच्छा विकल्प बनाते हैं. भिंडी का पानी पीने से आप हाइड्रेटेड रह सकते हैं और वजन घटाने में भी मदद मिल सकती है.
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर:भिंडी के पानी में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो सूजन को कम करने और फ्री रेडिकल्स से लड़ने में आपकी मदद कर सकते हैं. एंटीऑक्सीडेंट हृदय रोग, शुगर और अन्य पुरानी बीमारियों सहित कई अन्य बीमारियों को कम करने में भी मदद करता है.