नई दिल्ली:इन दिनों बड़ी तादाद में लोग बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं. आज कल बाल झड़ना आम बात हो गई है. इस समस्या से निपटने और हेयर फॉल रोकने के लिए लोग हर पैंतरा आजमाते हैं. लोग बालों को गिरने से बचाने के लिए लोग महंगे-महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स खरीदने से भी परहेज नहीं करते.
बालों को बचाने के लोग सबसे ज्यादा शैंपू खरीदते हैं. खासकर 'एंटी-हेयर फॉल शैंपू'. मगर क्या आप जानते हैं कि कोई भी शैंपू आपके बालों का गिरने से रोक नहीं सकता, फिर चाहे वह 'एंटी-हेयर फॉल शैंपू' हो या कोई और शैंपू. अगर आपको लगता है कि शैंपू आपके बाल झड़ने से रोक सकता है तो यह आपकी गलतफहमी है.
बालों को झड़ने से नहीं रोकता शैंपू
दरअसल, शैंपू का काम आपको बालों का झड़ने से रोकना नहीं होता है, बल्कि यह बालों को साफ करता है. इतना ही नहीं अच्छा शैंपू खरीदने से ज्यादा जरूरी है कि बालों में अच्छे से शैंपू करें और उन्हें अच्छे धोएं, क्योंकि अगर आपने शैंपू किया और बालों को ठीक से नहीं धोया तो शैंपू अच्छे से निकले या ना निकले आपके बाल जरूर निकलने लगेंगे.
क्लीवलैंड क्लिनिक हेल्थ एसेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक स्किन एक्स्पर्ट डॉ मेलिसा पिलियांग का कहना है कि कोई भी शैंपू बालों के झड़ने का इलाज नहीं करता. उन्होंने बता कि हर दिन 100 से 200 बाल झड़ना सामान्य बात है, लेकिन अगर इससे ज्यादा बाल झड़ते हैं, तो फिर आपको डॉक्टर या हेयर एक्सपर्ट से बात करनी चाहिए.