दिल्ली

delhi

ETV Bharat / health

इस फॉर्मूले से डिनर किया तो अगला दिन बीतेगा शानदार और सेहत में होगा सुधार, खाने के बाद भारी पड़ेगी ये गलती - Ideal Dinner - IDEAL DINNER

Ideal Dinner : एक्सपर्ट बताते हैं कि स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक और संतुलित डिनर बहुत जरूरी है. देर तक काम करने या किसी अन्य वजह से खाने के सही समय और हेल्दी डाइट को नजरअंदाज कर आगे बढ़ रहे हैं.

Ideal Dinner food and Ideal Dinner routine and Dinner mistakes to avoid
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

By IANS

Published : Sep 5, 2024, 5:09 PM IST

Updated : Sep 7, 2024, 6:25 AM IST

Ideal Dinner : भागदौड़ भरी जिंदगी ने बहुत कुछ बदल दिया है. लाइफ स्टाइल ऐसी है कि खामियाजा अक्सर हमारे शरीर को उठाना पड़ता है. हम जाने-अनजाने सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. खाना तो खाते हैं लेकिन सही समय और हेल्दी डाइट को नजरअंदाज कर आगे बढ़ रहे हैं. स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक और संतुलित आहार बहुत जरूरी है. खासकर रात का भोजन (Dinner) सही मात्रा और समय पर लेना आशीर्वाद की तरह है. एक्सपर्ट और कुछ शोध बताते हैं कि फिट बने रहने के लिए डिनर पर ध्यान दिया जाना चाहिए. साथ ही कुछ ऐसे आइटम्स हैं जिन्हें न कह देना बेहतर होता है.

ऑफिस में अक्सर देर तक काम करने या किसी अन्य वजह से घर लौटने में हमें देर हो जाती है. या फिर टीवी देखने और मोबाइल में बिजी रहने के चलते हम रात का खाना सही समय पर तसल्ली से नहीं खा पाते हैं. पूरे दिन की थकान के बाद डिनर सही समय पर करना बेहद जरूरी है. इसमें लापरवाही करने से भोजन पचने में भी दिक्कत होती है और रात की नींद भी डिस्टर्ब होती है. हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार सुबह का नाश्ता भारी और रात का खाना यानी डिनर काफी हल्का होना चाहिए. इससे मेटाबॉलिज्म और पाचन क्रिया सही रहती है. हैवी खाना पाचन संबंधी परेशानियां खड़ी करता है.रात के भोजन में बहुत देर नहीं करनी चाहिए. डिनर और सोने में कम से कम तीन घंटे का अंतर जरूर होना चाहिए.

डिनर में शामिल करें...
रात के खाने में रोटी, दाल, मिक्स वेजिटेबल, सलाद और पत्तेदार हरी सब्जी को शामिल करना चाहिए. पत्तेदार हरी सब्जी में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. इसके सेवन से सेहत और डाइजेस्टिव सिस्टम दोनों अच्छे रहते हैं. डिनर में दाल से बनी खिचड़ी, दाल का सूप, वेजिटेबल सलाद, ओट्स और दलिया अच्छा होता है. ये सुपाच्य होते हैं यानि आसानी से पच जाने वाले. तो कुल मिलाकर कहना यही है कि खाना ऐसा जो पच जाए.

एक बहुत जरूरी बात!
अक्सर हम देर तक काम करते समय चाय या कॉफी का सेवन करते हैं, लेकिन डिनर के बाद इसे पीने से नींद आने में परेशानी होती है. चाय और कॉफी में कैफीन होता है, जो आपकी नींद को दूर भगाता है.ऐसे में इसे पीने से बचना चाहिए. नींद न आने से अगले दिन आप थका हुआ महसूस करेंगे. डिनर करने के कुछ अंतराल पर गुनगुना दूध पीना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, इससे हड्डियां मजबूत होती हैं और नींद भी बढ़िया आती है.

डिस्कलेमर:यहां दी गई जानकारी और सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं,बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह ले लें.

ये भी पढ़ें:-

Last Updated : Sep 7, 2024, 6:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details