नई दिल्ली: अगर आप घर में खाना बना रहे हों या फिर आग से जुड़ा कोई और काम कर रहे हों और अचानक आपका हाथ या शरीरको कोई और अंग जल जाए. ऐसी स्थिति में आप सबसे पहले जलने वाली जगह पर बर्फ या टूथपेस्ट को अप्लाई करते हैं.
दरअसल, हमें लगता है कि स्किन जलने पर ठंडी चीज लगाने से छाले नहीं पड़ेंगे, लेकिन जली हुई जगह पर कभी भी बर्फ या टूथपेस्ट को नहीं लगाना चाहिए. इससे ब्लड सर्कूलेशन रुक जाता है.
बर्न स्किन पर बर्फ या टूथपेस्ट लगाने से बचें
एक्स्पर्ट्स का कहना है कि जब आप किसी गर्म चीज से जलते हैं तो उस पर बर्फ या टूथपेस्ट नहीं लगाना चाहिए. बर्फ लगाने से उस जगह का ब्लड सर्कुलेशन रुक जाता है और जली हुई स्किन जल्दी ठीक होने की बजाय देरी से ठीक होती है. हालांकि, अब सवाल यह है कि अगर आपका हाथ या स्किन जल जाए तो आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए.
स्किन जलने पर क्या करें?
बता दें कि अगर आपका हाथ आग से जल जाए या स्किन बर्न हो जाए तो सबसे पहले टैप खोलकर रनिंग वॉटर में अपनी स्किन को 15 से 20 मिनट तक पानी में रखें. ऐसा करने से स्किन पर मौजूद डर्ट और बैक्टेरिया साफ हो जाएंगे. इससे इंफेक्शन का खतरा कम हो जाएगा है.