दिल्ली

delhi

स्किन बर्न होने पर न लगाएं बर्फ या टूथपेस्ट, भारी पड़ सकती है गलती - Ice and toothpaste

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 3:04 PM IST

Don't Use Ice And Toothpaste: अगर आप भी स्किन बर्न होने पर बर्फ या टूथपेस्ट लगाते हैं, तो ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे जख्म को ठीक होने में काफी ज्यादा समय लगता है.

how to treat a burn at home
स्किन बर्न होने पर न लगाएं बर्फ या टूथपेस्ट (Getty Images)

नई दिल्ली: अगर आप घर में खाना बना रहे हों या फिर आग से जुड़ा कोई और काम कर रहे हों और अचानक आपका हाथ या शरीरको कोई और अंग जल जाए. ऐसी स्थिति में आप सबसे पहले जलने वाली जगह पर बर्फ या टूथपेस्ट को अप्लाई करते हैं.

दरअसल, हमें लगता है कि स्किन जलने पर ठंडी चीज लगाने से छाले नहीं पड़ेंगे, लेकिन जली हुई जगह पर कभी भी बर्फ या टूथपेस्ट को नहीं लगाना चाहिए. इससे ब्लड सर्कूलेशन रुक जाता है.

बर्न स्किन पर बर्फ या टूथपेस्ट लगाने से बचें
एक्स्पर्ट्स का कहना है कि जब आप किसी गर्म चीज से जलते हैं तो उस पर बर्फ या टूथपेस्ट नहीं लगाना चाहिए. बर्फ लगाने से उस जगह का ब्लड सर्कुलेशन रुक जाता है और जली हुई स्किन जल्दी ठीक होने की बजाय देरी से ठीक होती है. हालांकि, अब सवाल यह है कि अगर आपका हाथ या स्किन जल जाए तो आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए.

स्किन जलने पर क्या करें?
बता दें कि अगर आपका हाथ आग से जल जाए या स्किन बर्न हो जाए तो सबसे पहले टैप खोलकर रनिंग वॉटर में अपनी स्किन को 15 से 20 मिनट तक पानी में रखें. ऐसा करने से स्किन पर मौजूद डर्ट और बैक्टेरिया साफ हो जाएंगे. इससे इंफेक्शन का खतरा कम हो जाएगा है.

बर्न क्रीम का करें इस्तेमाल
इतना ही नहीं कुछ लोग स्किन जलने पर कई लोग बर्न एरिया में घी या तेल का लगाते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं करना चाहिए. रनिंग वॉटर में बर्न एरिया को धोने के बाद सिर्फ बर्न क्रीम का इस्तेमाल करें. ध्यान रहे कि क्रीम डॉक्टर ने प्रेस्क्राइब की हो.

अगर आप जल्दी में उपचार करना है तो आप ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर गुलाब जल को स्प्रे कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि मामूली जलन का उपचार ही घर पर करें. अधिक गंभीर जलन होने पर तत्काल डॉक्टर से मिलें.

(डिस्कलेमर: इस वेबसाइट पर दी गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियां और सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.)

यह भी पढ़ें- क्या सच में हेयरफॉल रोकता है शैंपू? जान लें सच्चाई, बाल नहीं तो पैसे ही बचा लें!

ABOUT THE AUTHOR

...view details