नई दिल्ली:बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी भर जाता है, जिसमें मच्छर पैदा होने लगते हैं और फिर उनका आतंक बढ़ जाता है. यह ही कारण है कि बरसात के सीजन में मच्छर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैलने लगती हैं. ऐसे में मच्छरों से बचने के लिए लोग मॉस्किटो रेपेलेंट ऑयल या क्रीम का इस्तेमाल करते हैं.
इस समय बाजार में कई तरह के मॉस्किटो रेपलेंट और क्रीम उपलब्ध हैं. इन्हें अलग-अलग केमिकल्स का इस्तेमाल करके तैयार किया दाता है. इसलिए इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए, क्योंकि इनसे आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है.
डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि मॉस्किटो रेपेलेंट प्रोडक्ट केमिकल्स से बनाए जाते हैं. इन कैमिकल्स की वजह से आपको मच्छर काटते नहीं है. चूंकि ज्यादातर मॉस्किटो रेपेलेंट प्रोडक्ट ऑयल और क्रीम के रूप में आते हैं. इसलिए लोग इन्हें अपनी बॉडी पर लगा लेते हैं. हालांकि, यह स्किन के लिए ठीक नहीं होते हैं. खासकर उन लोगों के लिए जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है. ऐसे लोगों को मॉस्किटो रेपेलेंट ऑयल या क्रीम लगाने से बचना चाहिए.
एलर्जी और एक्जिमा की हो सकती है समस्या
एक्स्पर्ट का कहना है कि सेंसेटिव स्किन वाले लोगों को इससे एलर्जी और एक्जिमा की समस्या हो सकती है. अगर किसी शख्स को मॉस्किटो रेपेलेंट क्रीम या ऑयल लगाने से खुजली और रेडनेस की समस्या हो रही है, तो तुरंत इन चीजों का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए.