Earbuds Side Effects : ईयरबड्स का अधिक इस्तेमाल करने से कानों को नुकसान हो सकता है. इससे सुनने की क्षमता को न सिर्फ नुकसान पहुंचता है बल्कि बार-बार ईयरबड्स का इस्तेमाल करने से कान में मैल जमा होने लग जाता है, जो कान की नली की गहराई तक पहुंचकर शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. आइये जानते हैं ईयरबड का इस्तेमाल कितना खतरनाक होता है.
ईयरबड्स का लगातार घंटों तक इस्तेमाल करने से सिरदर्द की समस्या पैदा हो सकती है. इसके कारण सिरदर्द और माइग्रेन होने लगता है. यही नहीं, नींद पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. इससे अनिद्रा या स्लीप एपनिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ईयरबड्स के इस्तेमाल से सुनने की क्षमता को बहुत नुकसान पहुंचता है. तेज आवाज में लगातार गाने सुनने से सुनने की क्षमता कम हो सकती है. लगातार ईयरबड्स यूज करने से कान में मैल जमा हो जाता है. ये मैल कान की नली में गहराई तक पहुंचकर उसे नुकसान पहुंचाता है.